TTD Vaikunta Ekadasi 2025: तिरुपति मंदिर में वैकुंठ एकादशी दर्शन के लिए टिकट बुकिंग शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन बुक
Tirupati Mandir | PTI

TTD Vaikunta Ekadasi 2025: तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) ने तिरुमाला में भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में मनाए जाने वाले एक प्रमुख हिंदू त्योहार वैकुंठ एकादशी के लिए विशेष प्रवेश दर्शन टिकटों के लिए ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है. वैकुंठ एकादशी भगवान वेंकटेश्वर को समर्पित प्रमुख हिंदू त्योहार है. यह 10 जनवरी 2025 से 19 जनवरी 2025 तक मनाया जाएगा. इस दौरान तिरुमला में लाखों भक्तों के आगमन की उम्मीद है. तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (TTD) ने इस पावन अवसर पर भक्तों के लिए दर्शन को सुगम बनाने हेतु ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू कर दी है.

भक्तगण https://tirupatibalaji.ap.gov.in/ वेबसाइट पर जाकर आसानी से अपनी टिकट बुक कर सकते हैं. वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए टिकट बुकिंग 23 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू हो गई है. वहीं विशेष प्रवेश दर्शन (Special Entry Darshan) के लिए बुकिंग मंगलवार, 24 दिसंबर सुबह 11 बजे से ऑनलाइन शुरू हो गई है.

ऑनलाइन ऐसे बुक करें अपना टिकट

  • टीटीडी की आधिकारिक वेबसाइट https://tirupatibalaji.ap.gov.in/ पर लॉग इन करें.
  • मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP के जरिए लॉगिन करें.
  • दर्शन की डेट चुनें
  • टाइम स्लॉट चुनें: दर्शन के लिए सुविधाजनक समय स्लॉट का चयन करें.
  • भुगतान करें: क्रेडिट/डेबिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करें.
  • कन्फर्मेशन प्राप्त करें: सफल भुगतान के बाद टिकट का प्रिंट निकालें या सेव करें.
  • पहचान पत्र साथ लाएं: आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि के साथ टिकट लेकर आएं.

स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन

भक्तों की बड़ी संख्या को ध्यान में रखते हुए, टीटीडी ने स्लॉटेड सर्व दर्शन (SSD) टोकन जारी करने की व्यवस्था की है. ये टोकन तिरुपति के आठ केंद्रों और तिरुमला के एक केंद्र पर उपलब्ध होंगे. तिरुपति: MR पल्लि, जीवकोंडा, रमणायडु स्कूल, रामचंद्र पुष्करिणी, इंदिरा मैदान, श्रीनिवासम, विष्णु निवासम, और भूदेवी कॉम्प्लेक्स. तिरुमला: विशेष केंद्र.

वैकुंठ एकादशी का महत्व

वैकुंठ एकादशी भगवान विष्णु के भक्तों के लिए अत्यंत पवित्र मानी जाती है. इस दिन वैकुंठ द्वारम (स्वर्ग का द्वार) भक्तों के लिए खोला जाता है. यह अवसर आत्मा की शुद्धि और मोक्ष की प्राप्ति का प्रतीक है. इस बार की यात्रा को आसान बनाने के लिए टीटीडी ने डिजिटल व्यवस्था की है. अगर आप भी इस पवित्र दर्शन का लाभ उठाना चाहते हैं, तो जल्दी करें और अपना टिकट बुक करें.

साल 2025 में वैंकुठ एकादशी कब है?

वैदिक पंचांग के अनुसार, एकादशी तिथि 9 जनवरी को दोपहर 12 बजकर 22 मिनट पर शुरू होगी. वहीं, इस एकादशी तिथि का समापन 10 जनवरी को सुबह 10 बजकर 19 मिनट पर होगा. ऐसे में उदया तिथि के अनुसार, 10 जनवरी को वैकुंठ एकादशी का व्रत रखा जाएगा.