Trump India Visit: ट्रम्प-मोदी के बीच हुए कई समझौते, भारत को जल्द मिलेंगे अत्याधुनिक अमेरिकी हथियार
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के साथ संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने भारत-अमेरिका साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की. भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है, और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है. हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए नेगोशिएशन करने के लिए भी तैयार हुए हैं, हमें आशा है कि आपसी हित में इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे. आतंक के समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का निर्णय भी हमने आज लिया है. इस दौरान पीएम मोदी बोले कि हम दोनों ने आज सैन्य शक्ति, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ संयुक्त प्रेस स्टेटमेंट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज हमने भारत-अमेरिका साझेदारी के हर महत्वपूर्ण पहलू पर चर्चा की. भारत और अमेरिका के बीच रक्षा संबंधों में मजबूती हमारी साझेदारी का एक महत्वपूर्ण पहलू है. पिछले तीन वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में डबल डिजिट ग्रोथ हुई है, और वह ज्यादा संतुलित भी हुआ है. हम एक बड़ी ट्रेड डील के लिए नेगोशिएशन करने के लिए भी तैयार हुए हैं, हमें आशा है कि आपसी हित में इसके अच्छे परिणाम निकलेंगे. आतंक के समर्थकों को ज़िम्मेदार ठहराने के लिए अपने प्रयासों को बढ़ाने का निर्णय भी हमने आज लिया है. इस दौरान पीएम मोदी बोले कि हम दोनों ने आज सैन्य शक्ति, सुरक्षा, एनर्जी, टेक्नोलॉजी, ट्रेड जैसे सभी मसलों पर चर्चा की. अमेरिका ने भारत के साथ तीन अरब डॉलर के रक्षा सौदे पर हस्ताक्षर किया है.
पीएम मोदी ने कहा कि प्रेसिडेंट ट्रंप ने ड्रग्स और ओपी-ऑयड क्राइसिस से लड़ाई को प्राथमिकता दी है. आज हमारे बीच ड्रग ट्रैफिकिंग, नार्को टेररिज्म और आर्गनाइज्ड क्राइम जैसी गम्भीर समस्याओं पर भी सहमति हुई है. उन्होंने कहा कि वैश्विक स्तर पर भारत और अमरीका का सहयोग हमारे समान लोकतांत्रिक मूल्यों और उद्देश्यों पर आधारित है. ख़ासकर Indo-Pacific और global commons में Rule based international order के लिए यह सहयोग विशेष महत्व रखता है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जोर देकर कहा कि दोनों देशों ने अपने संबंधों को समग्र वैश्विक सामरिक गठजोड़ के स्तर पर ले जाने का निर्णय लिया है. मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति ट्रंप का ऐतिहासिक और भव्य स्वागत हमेशा याद रखा जाएगा. यह भी पढ़ें:- Donald Trump India Visit: पढ़े अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का आज का पूरा कार्यक्रम.
प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप ने कहा:-
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि उनके लिए यह यात्रा अविस्मरणीय, असाधारण और सार्थक रही. हमने तीन अरब डॉलर के रक्षा समझौतों को अंतिम रूप दिया. उन्होंने कहा, हम कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से निपटने में सहयोग करने को सहमत हुए. हमने 5जी दूरसंचार प्रौद्योगिकी, हिंद-प्रशांत में स्थिति पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि हमारी टीमों ने एक व्यापक व्यापार समझौते के लिए शानदार प्रगति की है. मुझे आशा है कि हम दोनों देशों के लिए महत्वपूर्ण सौदा कर सकते हैं. जब से मैंने पदभार संभाला है, भारत में अमेरिकी निर्यात लगभग 60% और उच्च गुणवत्ता वाली अमेरिकी ऊर्जा का निर्यात 500% बढ़ा है.
आज हमारी चर्चा में पीएम मोदी और मैंने कट्टरपंथी इस्लामी आतंकवाद से अपने नागरिकों की रक्षा के लिए दोनों देशों की प्रतिबद्धता जताई. इस प्रयास में अमेरिका पाकिस्तान के साथ भी काम कर रहा है ताकि उसकी धरती पर सक्रिय आतंकवादियों का सामना किया जा सके.