Road Accident in Hyderabad: हैदराबाद में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की टक्कर में 5 लोगों की मौत- देखें वीडियो
हैदराबाद में सड़क हादसा (Photo Credits ANI)

Road Accident in Hyderabad: तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में आज सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ. यह हादसा रविवार तड़के गचीबोवली के विप्रो जंक्शन के पास एक तेज रफ्तार से आ रही रही ट्रक ने सामने से आ रही कार को रौंद दिया. टक्कर इतना भीषण था कि कार में सवार पांच लोगों में चार की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक शख्स ने अस्पताल में दम तोडा. यह हादसा बीती रात करीब 3 बजे  घटित हुई. दोनों गाड़ियों की टक्कर इतनी भीषण थी कि जिसने भी सुना सिहर गया. कार में सवार लोगों में टेक महिंद्रा में काम करने वाले सॉफ्टवेयर पेशेवर और उनके चार दोस्त सवार थे, जो कहीं से वापस लौट रहे थे.

खबरों के अनुसार आईआईआईटी, हैदराबाद की ओर से आ रही एक स्विफ्ट कार गाउलिडोडी की तरफ जा रही थी. ट्रक के साथ ही कार भी अपने स्पीड में थी. जिसके चलते वह रेड सिंग्नल को तोड़ते हुए आगे बढ़ गई. इसी दौरान कोकापेट की तरफ से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतना भीषण था कि कार और ट्रक के बीच भिडंत होंने के बाद ट्रक कार को रौंदते हुए पलट गई. वहीं हादसे में ट्रक चालक को मामूली चोटें आई है. यह भी पढ़े: Road Accident In Kaushambi: यूपी के कौशांबी में भीषण सड़क हादसा, टायर फटने से बालू से लदा ट्रक स्कार्पियो पर पलटा, 8 लोगों की मौत

देखें वीडियो:

हादसे के बाद के बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को मिलने के बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद सभी को कार से निकाला.  हादसे के शिकार लोगों में चार ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक की मौत अस्पताल में इलाज के दौरान हुई.  पुलिस ने हादसे के बाद मृतकों कीपहचान की हैं. मरने वालों में  संतोष टेक महिंद्रा कर्मचारी, चिन्ता मनोहर एनीमेशन कंपनी में कर्मचारी, कोल्लुरू पवन कुमार, पप्पू भारद्वाज और नागीसेट्टी रोशन (23) के रूप में हुई है.

वहीं हादसे के बाद पुलिस ने धारा 304 ए (लापरवाही से मौत का कारण) के तहत मामला दर्ज किया. पुलिस ने ट्रक मालिक और मृतक के रक्त के नमूने एकत्र किए, ताकि पता चल सके कि उन्होंने शराब पी रखी थी या नहीं.