अगरतला, 19 मार्च : उत्तरी त्रिपुरा के अंबासा में सीमा सुरक्षा बल के परिवारों से ताल्लुक रखने वाले 13 से 16 साल के तीन किशोर शुक्रवार को एक नहर में डूब गए. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि तीनों बच्चे होली मनाने के बाद नहर में नहाने गए और बाद में बेहोश हो गए.
बच्चों को तुरंत सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. तीनों लड़कों के माता-पिता 138 बटालियन बीएसएफ के जवान हैं, जिसका मुख्यालय धलाई जिले के अंबासा में है. यह भी पढ़ें : Telangana Road Accident: तेलंगाना में सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत
इस दुखद घटना पर मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब ने गहरा दुख व्यक्त किया है.