
बाराबंकी, उत्तर प्रदेश: बाराबंकी जिले के फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में अचानक आग लग गई. जिसके कारण यात्रियों में अफरा तफरी मच गई और सभी यात्री ट्रेन से कूदने लगे. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. ट्रेन में आग किस कारण से लगी ये अभी तक सामने नहीं आया है.
इस आग के कारण ट्रेन में बैठे यात्री ट्रेन से कूदकर ट्रेन के बाहर आकर खड़े हो गए. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @WeUttarPradesh नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:Etawah Train Fire: ट्रेन में यात्री ने माचिस से भरे थैले पर रखा पैर, डिब्बे में लगी आग; यूपी के इटावा स्टेशन की घटना
फतेहपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में लगी आग
#बाराबंकी जिले की तहसील फतेहपुर में फतेहपुर रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेन में अचानक आग लग गई, जिससे यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही आग लगने की भनक यात्रियों को लगी, ट्रेन के रुकते ही लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे। महिलाएं और बच्चे जान बचाने के लिए ट्रेन से कूदकर दूर भागने… pic.twitter.com/Z5RPdQP04J
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) March 22, 2025
जांच में जुटा रेलवे प्रशासन
ये आग किस वजह से लगी है, इसका पता अब तक नहीं चल पाया है. वीडियो में देख सकते है की ट्रेन में एक जगह से धुआं निकल रहा है और लोग दरवाजे से डरकर बाहर कूद रहे है . ट्रेन में आग किस वजह से लगी इसकी जांच की जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.
किसी को कोई नुकसान नहीं
इस आग के बाद यात्रियों ने निचे कूदकर अपनी जान बचाई. हालांकि इस आग में किसी भी तरह की किसी यात्री को नुकसान की जानकारी सामने नहीं आई है.