Etawah Train Fire: ट्रेन में यात्री ने माचिस से भरे थैले पर रखा पैर, डिब्बे में लगी आग; यूपी के इटावा स्टेशन की घटना
Credit-(Twitter-X)

Etawah Train Fire: एक रेलगाड़ी के डिब्बे में इस सप्ताह घर्षण के कारण उस समय आग लग गई, जब एक व्यक्ति ने गलती से एक साथी यात्री के थैले पर पैर रख दिया, जिसमें माचिस और ज्वलनशील वस्तुएं थीं. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. यह घटना 10 नवंबर की सुबह ऊंचाहार एक्सप्रेस में इटावा स्टेशन के पास घटी, जब व्यक्ति बीच वाली बर्थ से उतर रहा था. राजकीय रेलवे पुलिस ने थैले के मालिक के खिलाफ माचिस और ज्वलनशील वस्तुओं जैसी प्रतिबंधित वस्तुओं के साथ यात्रा करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है.

रेलवे अधिकारियों के अनुसार ट्रेन रविवार सुबह इटावा पहुंची और करीब 10 मिनट बाद जब वह चलने लगी तो कुछ यात्रियों ने चेन खींचकर उसे रोक दिया.

ये भी पढें: Gujarat Train Fire: गुजरात में भरूच और अंकलेश्वर के बीच पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन में लगी आग, बाल-बाल बचे यात्री (Watch Video)

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया, "एस-4 डिब्बे में बर्थ संख्या 49 से 53 के बीच आग लगने की सूचना मिली थी. जब तक रेलवे सुरक्षा बल, स्टेशन मास्टर और अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे, यात्रियों ने ट्रेन में मौजूद रेलवे कर्मचारियों और आग बुझाने वाले यंत्रों की मदद से आग पर काबू पा लिया था. जब स्थिति पर काबू पा लिया गया, तब यात्रियों ने हमें आग लगने के कारण की जानकारी दी."

उत्तर मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशिकांत त्रिपाठी ने कहा, "घटना की जांच शुरू कर दी गई है ताकि पता लगाया जा सके कि व्यक्ति कौन सी वस्तु ले जा रहा था." उन्होंने कहा, "हम सार्वजनिक संबोधन प्रणालियों और अन्य माध्यमों से यात्रियों को लगातार जागरूक कर रहे हैं कि वे ज्वलनशील वस्तुएं न ले जाएं, क्योंकि वे यात्री के साथ-साथ सहयात्रियों के जीवन के लिए खतरा हैं, लेकिन कुछ लोग इन चेतावनियों को नजरअंदाज कर देते हैं और परिणाम भुगतने पड़ते हैं."

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)