Pune: पुणे के एडवेंचर पार्क में हादसा, जिपलाइन टावर से गिरकर 28 वर्षीय महिला IT प्रोफेशनल की मौत
Representational Image | PTI

पुणे जिले के भोर तहसील स्थित राजगढ़ वॉटर पार्क रिसॉर्ट में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जिसमें 28 वर्षीय महिला IT प्रोफेशनल तरल आत्मपलकर की मौत हो गई. यह हादसा तब हुआ जब वह जिपलाइन एक्टिविटी के लिए तैयार हो रही थीं. एडवेंचर की चाहत में गई यह यात्रा उनके जीवन की आखिरी साबित हुई. पुलिस के अनुसार, तरल जिपलाइन पर चढ़ने से पहले एक छोटी लोहे की स्टूल पर खड़ी होकर सेफ्टी हुक जिपलाइन रेलिंग में लगाने की कोशिश कर रही थीं. इसी दौरान स्टूल फिसल गई और उनका संतुलन बिगड़ गया. वह करीब 30 फीट नीचे एक अन्य रेलिंग पर गिर पड़ीं, जिससे उन्हें गंभीर चोटें आईं.

हादसे के तुरंत बाद तरल को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया. यह खबर सुनकर उनके परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा. बताया जा रहा है कि वह धायरी क्षेत्र, पुणे की निवासी थीं और परिवार के साथ एडवेंचर पार्क घूमने गई थीं.

पुलिस जांच में जुटी

पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है. शुरुआती जांच में यह सवाल उठ रहा है कि क्या एडवेंचर पार्क की ओर से पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम किए गए थे या नहीं. क्या प्रशिक्षित स्टाफ की निगरानी में एक्टिविटी कराई जा रही थी? क्या पर्यटकों को पहले से सुरक्षा दिशा-निर्देश दिए गए थे?

जिपलाइन

जिपलाइन एक साहसिक खेल होता है, जिसमें व्यक्ति एक ऊंचाई से नीचे की ओर एक केबल या रस्सी के सहारे फिसलता है. इसमें सुरक्षा उपकरणों और प्रशिक्षित कर्मियों की मौजूदगी बेहद जरूरी होती है.