VIDEO: एमपी के बैतुल में दर्दनाक हादसा! घर के सामने खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार कार ने कुचला, सामने आया हैरान कर देने वाला वीडियो

मध्य प्रदेश के बैतूल से एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी साइकिल के साथ घर के सामने खेल रहा है, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और उसे कुचल दिया.

Photo- X/@tyagivinit7

Betul Road Accident Video: मध्य प्रदेश के बैतूल से एक दर्दनाक हादसे का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है. इसमें देखा जा सकता है कि एक बच्चा अपनी साइकिल के साथ घर के सामने खेल रहा है, तभी अचानक एक तेज रफ्तार कार आई और उसे कुचल दिया. हादसे के बाद वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया. गनीमत यह रही कि बच्चे को ज्यादा गंभीर चोटें नहीं आईं. हालांकि, इस घटना के बाद परिवार और आसपास के लोग डर गए.

बच्चा फिलहाल सुरक्षित है और डॉक्टर्स ने भी उसे खतरे से बाहर बताया है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इस तरह की लापरवाही भरी ड्राइविंग पर नाराजगी जता रहे हैं.

ये भी पढें: VIDEO: एमपी के जबलपुर में आयोजित हुआ अनोखा “वॉकथॉन”, रंग-बिरंगी साड़ियों में डांस करते सड़कों पर उतरीं महिलाएं

घर के सामने खेल रहे बच्चे को तेज रफ्तार कार ने कुचला

वहीं, पुलिस भी मामले की जांच में जुटी है और कार चालक की पहचान करने की कोशिश की जा रही है. इस हादसे ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.

Share Now

\