VIDEO: कार रोकने की ट्रैफिक पुलिस ने की कोशिश तो ड्राइवर ने बोनट पर दोनों को काफी दूर तक घसीटा, दिल्ली का वीडियो वायरल
Credit-(Twitter-X,@ranvijaylive)

दिल्ली: दिल्ली  के कार चालक काफी दबंग हो गए है. इनके कई वीडियो सामने भी आते है.अब एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है. जिसमें कार सवार बोनट पर लटके दो  ट्रैफिक पुलिस कर्मियों की भी परवाह नहीं करता है और उन्हें भी घसीटता है. वीडियो में देखा जा सकता है की कार के सामने दो पुलिस कर्मी कार को रोकने की कोशिश करते है, और इसके बाद ये पुलिस कर्मी कार के बोनट को पकड लेते है.

लेकिन कार सवार नहीं रुकता और इन दोनों को बोनट पर ही लटकाकर ले जाता है और सामने जाकर दोनों पुलिस कर्मी कार से नीचे सड़क पर गिर जाते है. इस घटना का वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है. जानकारी के मुताबिक ये घटना साउथ दिल्ली के बेर सराय इलाके की है. ये भी पढ़े:Delhi Shocker: कार की टक्कर से मोटरसाइकिल से जा रहे दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल की मौत, सड़क पर 10 मीटर तक घसीटा

कार सवार ने दो ट्रैफिक पुलिस कर्मियों को घसीटा 

जानकारी के मुताबिक़ शाम के समय एएसआई प्रमोद और हेड कॉन्स्टेबल शैलेश चौहान यहां से गुजरनेवाले वाहनों की जांच कर रहे थे. इसी दौरान एक कार ने ग्रीन सिग्नल पार किया. दोनों पुलिस कर्मियों ने उसको रुकने का इशारा किया. लेकिन वो रुका नहीं और उसने कार स्लो कर दी.

इसके बाद जैसे ही ये पुलिस कर्मी कार के सामने आएं उसने कार की स्पीड बढ़ा दी और दोनों पुलिस कर्मी कार पर लटक गए और कार चालक कार को आगे पीछे करता रहा और इसके बाद दोनों को कार से घसीटकर फरार हो गया. इस घटना के बाद पुलिस कार सवार की तलाश में जुट गई है. इस वीडियो को ट्विटर एक्स पर @ranvijaylive नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.