Coronavirus: महाराष्ट्र में कुल पॉजिटिव कोरोना मामलों की संख्या बढ़कर हुई 101, पुणे से 3 और सतारा से 1 नया मामला आया सामने
भारत में कोरोना वायरस का कहर (Photo Credits- IANS)

नई दिल्ली: मंगलवार यानि आज महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग (Health Department, Maharashtra) के अनुसार सूबे में कुल पॉजिटिव कोरोना वायरस (Coronavirus) मामलों की संख्या बढ़कर 101 हो गई है. इन मामलों में पुणे (Pune) से 3 और सतारा (Satara) से 1 नया मामला सामने आया है. बता दें कि भारत ने अपने 30 राज्यों को लॉकडाउन कर दिया है. वहीं, तीन ऐसे राज्य हैं, जहां पर लॉकडाउन के बाद कर्फ्यू भी लागू है.

गौरतलब हो कि भारत में महाराष्ट्र वो प्रदेश है जहां पर कोरोना वायरस का प्रभाव सबसे ज्यादा देखा जा रहा है. हाल ही में महाराष्ट्र के एक झुग्गी बस्ती वाले इलाके में एक महिला के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई थी. इससे सघन आबादी वाले इलाके में संक्रमण फैलने की आशंका भी बनी हुई है. सूबे में सीएम उद्धव ठाकरे ने महाराष्ट्र को आगामी 31 मार्च तक लॉक डाउन करने का फैसला लिया है.

यह भी पढ़ें- राज्यसभा चुनाव पर भी मंडराया कोरोना वायरस का खतरा, चुनाव आयोग जल्द ले सकता है फैसला

इस दौरान सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा, 'कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग अब एक निर्णायक मोड़ पर पहुंच चूका है. अगर हम अभी इसे नहीं रोक सके तो ये स्थिति हाथ से बाहर जा सकती है. लोगों को कोरोना वायरस के खिलाफ जारी जंग को गंभीर रूप से लेना चाहिए, और सरकार ने बदलती स्थितियों को देखते हुए महाराष्ट्र के जिलों की सीमाओं को भी सील करने का फैसला किया है.'

बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के 499 पॉजिटिव केस सामने आ चुके हैं. वहीं इनमें से 44 मरीजों का इलाज हो चुका है. इसके अलावा भारत में कोरोना वायरस के कारण 10 लोगों की मौत भी हो चुकी है. वहीं 442 लोगों का इलाज जारी है.