हाल ही में एक गंभीर सुरक्षा मुद्दा सामने आया है, जहां 85 विमानों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इस सूची में 20 एअर इंडिया, 20 इंडिगो, 25 अकासा और 20 विस्तारा की उड़ानें शामिल हैं. यह धमकी तब आई जब पिछले आठ दिनों में दिल्ली पुलिस ने 90 से अधिक घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को लेकर आठ अलग-अलग एफआईआर दर्ज की हैं. ये उड़ानें दिल्ली से विभिन्न गंतव्यों के लिए संचालित होती हैं, और यह स्थिति यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएँ पैदा कर रही है.
दिल्ली पुलिस के अनुसार, धमकी भरे मैसेज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्राप्त हुए थे. पहले मामले का संबंध 16 अक्टूबर को बेंगलुरु जाने वाली अकासा की फ्लाइट से था, जिसके चलते विमान को वापस दिल्ली लौटना पड़ा था. इस घटना में 180 से अधिक यात्री सवार थे. इसके बाद पुलिस ने धमकी भरे मैसेज के स्रोत का पता लगाने के लिए एक्स को पत्र लिखा.
पुलिस की साइबर सेल इस प्रकार की गतिविधियों पर नजर रख रही है, और एक हफ्ते से भी कम समय में 170 से अधिक उड़ानों को बम की धमकी मिल चुकी है. इस बीच, सरकार ने एयरलाइनों को इन धमकियों से निपटने के लिए विधायी कार्रवाई की योजना बनाई है. इस योजना में संभावित अपराधियों को नो-फ्लाई सूची में डालने का प्रावधान भी है, जिससे कि ऐसी स्थितियों में सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.
यात्री सुरक्षा का यह मुद्दा गंभीर है और सभी को सतर्क रहने की आवश्यकता है. सरकार और पुलिस की कोशिशों के बावजूद, इस तरह की घटनाएँ यात्रियों के मन में भय पैदा करती हैं.