Tirupati Hotels Bomb Threats: देश में विमानों और स्कूल-कॉलेजों के बाद अब तिरुपति के कई होटलों को बम की धमकी भरा ईमेल मिला है. जिसके बाद तिरुपति में हड़कंप मच गया. जानकरी के अनुसार इन ईमेल में कथित ड्रग तस्करी नेटवर्क के सरगना जाफर सादिक के नाम का जिक्र है, जिसे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और ईडी ने गिरफ्तार किया था.
फिलहाल जिन होटलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. पुलिस को मिली सूचना के बाद उन होटलों की तलाशी पुलिस करना शुरू कर दी गई है. एहतियात के तौर पर तलाशी अभियान लेने तक होटलों में ठहरे लोगों को बाहर निकाला जा रहा है. ताकि ठीक तरह से गहन तलाशी ली जा सके. यह भी पढ़े: Airlines Bomb Threats: इंडिगो, विस्तारा और एयर इंडिया की 30 उड़ानों को बम से उड़ाने की धमकी, सुरक्षा नियमों में बदलाव की योजना बनाने में जुटी सरकार
तिरुपति के कई होटलों को मिली बम की धमकी:
इन होटलों को मिले धमकी :
तिरुपति के जिन जिन होटलों को धमकी मिले हैं. उनमे लीलामहल, कपिलतीर्थम और अलीपिरी उनके नाम हैं. बता दें कि पिछले कई महीनों से फ्लाइट्स और स्कूल-कॉलेजों को बम की धमकियां मिल रही हैं. जिन धमकियों के बीच इस बार तिरुपति के इन तीन होटल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है.
विमानों को मिल रहे धमकी को लेकर केंद्र कार्रवाई को लेकर बना रही है योजना
देशभर में आये तिन मिल रही धमकी को लेकर नागर विमानन मंत्री के. राममोहन नायडू ने सोमवार को कहा कि विमानों में बम रखे होने की धमकियों की घटनाओं से निपटने के लिए सरकार विधायी कार्रवाई की योजना बना रही है, जिनमें ऐसी धमकी देने वालों के नाम ‘उड़ान-निषिद्ध’ सूची में डालना शामिल है.
पिछले करीब एक हफ्ते में करीब 100 विमानों को उड़ाने की धमकी:
बता दें पिछले करीब एक सप्ताह में भारतीय विमानन कंपनियों की करीब 100 उड़ानों में बम रखे होने की धमकियां मिली हैं. नायडू ने यहां बताया कि सरकार विमानन सुरक्षा नियमों और ‘नागरिक विमानन सुरक्षा के विरुद्ध गैर-कानूनी कृत्यों का दमन अधिनियम, 1982’ में संशोधन करने की योजना बना रही है.