Hoax Bomb Threats: नहीं थम रहा भारतीय विमानों को बम धमकियां मिलने का सिलसिला, आज भी 50 उड़ानों के लिए सुरक्षा अलर्ट जारी
(Photo : X)

Hoax Bomb Threats: भारतीय विमानों को मिल रही बम धमकियों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 27 अक्टूबर, रविवार को देशभर में 50 उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा. इन धमकियों से यात्रियों और एयरलाइनों में चिंता का माहौल बन गया है. आज, आकाश एयर ने 15 उड़ानों में सुरक्षा अलर्ट जारी किया, जबकि इंडिगो की 18 और विस्तारा की 17 उड़ानों को भी धमकियां मिलीं. इन सभी उड़ानों के लिए तुरंत सुरक्षा जांच शुरू की गई. सुरक्षा टीमों ने गहनता से जांच की, और हर विमान की बारीकी से समीक्षा की गई. जांच के बाद सभी उड़ानों को उड़ान भरने की अनुमति दे दी गई.

सुरक्षा एजेंसियों का कहना है कि इन फर्जी धमकियों की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है. इसके साथ ही, नागरिक उड्डयन मंत्रालय इस समस्या से निपटने के लिए ठोस कदम उठाने की योजना बना रहा है.

ये भी पढें: Hoax Bomb Threats: एयरलाइन्स को बम से उड़ाने की झूठी धमकियों पर आईटी मंत्रालय का एक्शन, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स को जारी किया अहम निर्देश

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू ने रविवार को विशाखापत्तनम और विजयवाड़ा के बीच दो नई उड़ानों का उद्घाटन करते हुए कहा, ''हम अंतरराष्ट्रीय एजेंसियों, कानून प्रवर्तन संस्थाओं और इंटेलिजेंस ब्यूरो के सहयोग से इन फर्जी धमकियों को रोकने के लिए कदम उठा रहे हैं. हम नागरिक उड्डयन कानूनों में संशोधन की योजना बना रहे हैं ताकि इस तरह के अपराधियों को कड़ी सजा दी जा सके.'' उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ऐसे लोगों पर उड़ान भरने पर रोक लगाने पर विचार कर रही है.

इस बीच, आईटी मंत्रालय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को आदेश दिया है कि वे समयसीमा के अनुसार गलत सूचनाओं को तुरंत हटाएं या उन्हें एक्सेस करने से रोकें.

बता दें, पिछले 14 दिनों में भारतीय एयरलाइनों द्वारा संचालित 350 से अधिक उड़ानों को बम धमकियों का सामना करना पड़ा है. इनमें से अधिकांश धमकियां सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई थीं. नागरिक उड्डयन मंत्रालय अब फर्जी बम धमकियों के मामले में प्रभावी कार्रवाई करने के लिए विधायी कदम उठाने की योजना बना रहा है.