Kalyan Delivery Boy: चालान की कार्रवाई से बचने के लिए फ़ूड डिलीवरी बॉय ने किया हैरान करनेवाला काम, नंबर प्लेट पर लगा दिया स्टीकर, कल्याण की घटना(Watch Video )
Credit-(X,@MahaSpot)

Kalyan Delivery Boy: कल्याण में डिलीवरी बॉय की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. पुलिस कार्रवाई न करें या फिर चालान करने के दौरान नंबर का फोटो ठीक से न आएं, इसके लिए नंबर प्लेट के आखरी के नंबर पर स्टीकर लगाया गया है. सोशल मीडिया पर ये वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. निलेश जगदाळे नाम के एक सजग युवक ने इसका वीडियो बनाया और ट्रैफिक पुलिस को ऐसे डिलीवरी बॉय पर कार्रवाई की मांग की है.

पुलिस ने इस डिलीवरी बॉय पर मामला दर्ज किया है. इस डिलीवरी बॉय का कारनामा देखकर सभी हैरान रह गए है. इसने अपनी बाइक में लगी नंबर प्लेट के आखरी के नंबर पर एक स्टीकर चिपकाया था.ये इसलिए की जब ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन हो तो इसपर कार्रवाई न हो, और इसकी गाड़ी के बारें में किसी को जानकारी न मिले.ये भी पढ़े:VIDEO: कल्याण में गुंडों का पुलिस ने निकाला जुलुस, कोलसेवाड़ी पुलिस की कार्रवाई, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

कल्याण में डिलीवरी बॉय ने बाइक के नंबर प्लेट पर लगाया स्टीकर

निलेश जगदाळे ने दर्ज कराई शिकायत

निलेश जगदाळे नाम के युवक ने घटना का वीडियो बनाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इस घटना से एक बात और सोचनेवाली है कि ऐसी गाड़ियां ट्रैफिक पुलिस और आरटीओ की नजरों से कैसे बची रही. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @MahaSpot नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.

जल्द डिलीवरी करने के चक्कर में तेज रफ़्तार चलाते है वाहन

शहरों में आपने देखा होगा की डिलीवरी बॉय समय पर खाना पहुंचाने के लिए बहुत तेज रफ़्तार से वाहन चलाते है. कई बार भीड़ होने के कारण ये सिग्नल की भी परवाह नहीं करते है और सिग्नल जंप करते हुए निकल जाते है.

युवक के वीडियो बनाने के बाद पुलिस ने शुरू की गाड़ीयो की जांच

जिन डिलीवरी करनेवाले युवाओं ने अपनी गाड़ीयों के नंबर को इस तरह से छिपाया है. ऐसे वाहन चालकों पर कार्रवाई की मांग निलेश जगदाळे ने की है. इसको लेकर कल्याण ट्रैफिक विभाग के सीनियर पुलिस इंस्पेक्टर राजेश शिरसाठ का कहना है की ,' ये चौंकानेवाली घटना है. इस घटना के खुलासे के बाद अब कल्याण में डिलीवरी बॉय की गाड़ियों की जांच की जा रही है.