Mahua Moitra Pinaki Mishra Wedding: TMC सांसद महुआ मोइत्रा ने की शादी, BJD नेता पिनाकी मिश्रा संग जर्मनी में रचाया ब्याह

Mahua Moitra Pinaki Mishra Wedding: तृणमूल कांग्रेस (TMC) की तेज-तर्रार सांसद महुआ मोइत्रा ने हाल ही में जर्मनी में शादी कर ली है. उन्होंने बीजू जनता दल (BJD) के पूर्व सांसद पिनाकी मिश्रा के साथ एक निजी समारोह में सात फेरे लिए. यह शादी 3 मई को हुई, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, हालांकि दोनों की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है.

वायरल तस्वीरों में महुआ और पिनाकी एक-दूसरे का हाथ पकड़े हुए दिख रहे हैं. शादी के दौरान महुआ ने हल्के गुलाबी और सुनहरे रंग की खूबसूरत साड़ी पहनी हुई है.

कौन हैं महुआ मोइत्रा?

12 अक्टूबर 1974 को असम में जन्मी महुआ मोइत्रा राजनीति में आने से पहले एक इन्वेस्टमेंट बैंकर थीं. 2010 में वह ममता बनर्जी की टीएमसी में शामिल हुईं. 2019 में पहली बार कृष्णानगर, बंगाल से सांसद चुनी गईं और अपनी बेबाक बयानबाजी और दमदार भाषणों के लिए जानी जाती हैं. 2024 में भी वह इसी सीट से दोबारा सांसद चुनी गई हैं.

कौन हैं पिनाकी मिश्रा? 

महुआ मोइत्रा के पति पिनाकी मिश्रा बीजेडी के एक बड़े नेता हैं. उनका जन्म 1959 में हुआ था. वह सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ वकील भी हैं और करीब तीन दशकों से राजनीति और कानून के क्षेत्र में सक्रिय हैं. पिनाकी पहली बार 1996 में सांसद चुने गए थे और फिर 2009 से 2019 तक लगातार सांसद रहे. उन्होंने कई महत्वपूर्ण समितियों के सदस्य के तौर पर भी काम किया है. यह शादी राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा का विषय बनी हुई है, खासकर इसलिए क्योंकि दोनों अलग-अलग पार्टियों से आते हैं.