TikTok App को अब यूजर्स नहीं कर सकेंगे डाउनलोड, Porn Videos पर रोक लगाने के लिए गूगल-प्ले और एप्पल ने किया डिलीट
टिक टॉक सोशल मीडिया ऐप (Photo Credits: Wiki Commons)

नई दिल्ली. चाइनीज़ ऐप TikTok को भारत में राहत मिलती हुई नहीं दिख रही है. अभी कंपनी सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से कंपनी उबरी भी नहीं थी कि एक और बड़ी खबर आ गई है. ताजा खबर के अनुसार गूगल और एप्पल ने TikTok एप को प्ले स्टोर से डिलीट कर दिया है. ज्ञात हो कि इससे पहले भारत सरकार ने गूगल (Google) और एप्पल (App) से इस मामले में एक्शन लेने के लिए कहा था. सरकार (Govt) ने दोनों कंपनियों को साफ कहा था कि अपने प्लैटफॉर्म से इस एप्लिकेशन को हटा लें.

ज्ञात हो कि इस मोबाइल एप्लीकेशन पर पहले मद्रास हाईकोर्ट (Madras High Court) ने रोक लगाई थी. बाद में यह मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंचा. सुप्रीम कोर्ट (SC) ने हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया. इस मामले की अगली सुनवाई 22 अप्रैल को होगी. यह भी पढ़े-टिक टॉक को लेकर सरकार का बड़ा फैसला, गूगल और एप्पल प्ले स्टोर को दिया ऐप हटाने का आदेश

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले के बाद सूचना प्रसारण मंत्रालय ने यह कदम उठाया और गूगल (Google) और एप्पल (Apple) से कहा कि वे इस एप पर रोक लगाए. इस फैसले के अगले दिन ही मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नॉलोजी ने TikTok ऐप के खिलाफ ये कदम उठा लिया.

दूसरी तरफ TikTok का कहना है कि उनका इस बात पर कोई कंट्रोल नहीं है उनके प्लैटफॉर्म पर सामने वाला क्या कंटेंट डालता है.

एक रिपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार वर्तमान समय में इस एप (APP) को दुनियाभर में तकरीबन 100 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. बता दें कि इस कंपनी के अधिकार चीनी कंपनी (Chinese Company) बाइटडांस (Bytedance) के पास है, जो दुनिया की सबसे ज्यादा वैल्यू वाली स्टार्टअप कंपनियों में से एक है.