बिलासपुर, छत्तीसगढ़: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में तख्तपुर क्षेत्र में टाइगर का आतंक काफी ज्यादा बढ़ गया है. पिछले दिनों एक किसान पर हमला करने के बाद अब बाघ ने एक गाय पर हमला कर उसको शिकार बनाया है. इस हमले का वीडियो सामने आया है, जो देखने में काफी भयावह है. एक गाय चर रही होती है और पीछे से आकर बाघ उसपर हमला कर देता है.
इस घटना के बाद अब तख्तपुर क्षेत्र के आसपास के गांवों में भी डर का माहौल है. इस हमले का वीडियो सोशल मीडिया एक्स पर @ayush_ramtekkar नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.ये भी पढ़े:खेत की रखवाली कर रहा था शख्स, अचानक बाघ ने कर दिया हमला, देखें रोंगटे खड़े कर देने वाला Viral Video
बाघ ने किया गाय पर हमला
बाघ ने बनाया गाय को अपना शिकार
बिलासपुर के तख़तपुर मे बाघ का खौफ जारी है । वन विभाग की टीम के अथक प्रयास के बाद भी बाघ को पकड़ा नही जा सका है जिसके चलते खूँखार बाघ दो दिन से खेत खार में बेधड़क घूम रहा है, और लोग दहशत मे जीवन गुजार रहे है.#bilaspur #Chhattisgarh pic.twitter.com/2IzegqlZgq
— Ayush ramtekkar (@ayush_ramtekkar) March 9, 2025
वन विभाग की टीम पकड़ने में रही नाकाम
एक किसान और इसके बाद गाय पर हमला करने के बाद गांव के लोगों में दहशत फ़ैल गई है. बताया जा रहा है की पूरे क्षेत्र में बाघ घूम रहा है. बाघ के घुमने की वजह से किसान खेत भी जाने से डरने लगे है. बताया जा रहा है कि वन विभाग ने पूरे क्षेत्र में अलर्ट जारी किया और बाघ पर नजर रखी जा रही है, लेकिन बाघ को अभी तक पकड़ा नहीं जा सका.
आसपास के क्षेत्रों में फैली दहशत
बाघ के खुलेआम जंगल में विचरण करने से आसपास के गांवों के लोगों में भी दहशत भर गई है. वन विभाग की टीम रेस्क्यू करने के लिए अभियान चला रही है, लेकिन बाघ अभी भी उनकी पहुंच से दूर है.













QuickLY