श्रीनगर: भारतीय सेना ने एक बार फिर मुस्तैदी दिखाते हुए पाकिस्तान की नापाक हरकत का माकूल जवाब दिया है. सेना ने जम्मू-कश्मीर के आखनूर सेक्टर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पार कर रहे घुसपैठिए को मार गिराया है. पाकिस्तान की ओर से आ रहे आतंकी के पास से एक एके-47 राइफल भी बरामद किया गया है. वहीं कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में दो आतंकी मारे गए है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एलओसी पर तीन आतंकियों का एक दल सीमा पार करने की कोशिश कर रहा था. इस बीच भारतीय जवानों की उनपर नजर पड़ गई. जवाबी कार्यवाही के दौरान दो आतंकी भाग निकले जबकि एक गोली लगने से ढेर हो गया. सेना को मारे गए आतंकी के पास से कुछ नक्शे और डिवाइस भी मिले है.
वहीं जम्मू-कश्मीर में कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में घुसपैठ की कोशिश कर रहे दो आतंकियों को मार गिराया गया है. बताया जा रहा है सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अभी भी चल रहा है. फिलहाल मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो सकी है.
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि करीब 160 आतंकवादी एलओसी पार घुसपैठ के इंतजार में है. अधिकारी के मुताबिक पाकिस्तान में आतंकवादी ढांचा अभी भी पहले जैसा ही है. इसलिए सेना ने घुसपैठ करने वाले आतंकियों के खात्मे के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है.
यह भी पढ़े- नापाक पाकिस्तान की कायराना हरकत: बुजदिलों की तरह किया हमला, 1 जवान शहीद, सेना ने दिया मुंहतोड़ जवाब
नगोटा स्थित व्हाइट नाइट कोर के जनरल कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट जनरल परमजीत सिंह के मुताबिक पाकिस्तान के अलग-अलग ठिकानों से 140 से 160 आतंकवादी राज्य में भेजे जाने वाले हैं.’’ उन्होंने कहा कि घुसपैठ और आतंकी हमलों की साजिश रचने में पाकिस्तानी थल सेना और आईएसआई की मिलीभगत जाहिर है.