श्रीनगर: पाकिस्तान ने एक बार फिर अपनी बुजदिली का परिचय दिया है. दरअसल जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के सीजफायर का उल्लंघन किया. इस दौरान गोलीबारी में स्नाइपर शाट से सेना का एक जवान शहीद हो गया जबकि एक घायल है. बता दें कि यह बीते चौबीस घंटे में दूसरा हमला है जिसमें सेना का जवान शहीद हुआ है.
जम्मू एवं कश्मीर के मेंढर तहसील में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की तरफ से किए गए संघर्षविराम उल्लंघन में सोमवार को भी एक भारतीय जवान शहीद हो गया. पाकिस्तानी सेना ने शाम करीब 5.30 बजे के करीब कृष्णा घाटी सेक्टर में गोलीबारी की. इस दौरान स्नाइपर शॉट में सेना का एक जवान शहीद हो गया, जबकि एक जवान को गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
Lance Naik Antony Sebastian KM, an Army lost his life in a ceasefire violation by Pakistan along the Line of Control (LoC) in Krishna Ghati Sector, earlier today. #JammuandKashmir pic.twitter.com/bt9Bf4h9So
— ANI (@ANI) November 12, 2018
पाकिस्तान की इस नापाक हरकत का सेना मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इससे पहले रविवार को राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर के कलाल इलाके में पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन कर गोलीबारी की. जिसमें एक भारतीय सैनिक शहीद हो गया.
बता दें कि इस महीने यह पाकिस्तान का चौथा स्नाइपर हमला है जिसमे कि अब तक पांच जवान शहीद हो चुके हैं. सिर्फ शनिवार से जारी हमलें में चार जवान शहीद हो गए है.
विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को तलब किया और सीमा पार घुसपैठ के प्रयास को लेकर कड़ा विरोध दर्ज कराया था. मंत्रालय ने एक बयान में कहा था, "नई दिल्ली स्थित पाकिस्तान उच्चायोग के एक वरिष्ठ अधिकारी को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और जम्मू एवं कश्मीर के सुदंरबनी सेक्टर में पाकिस्तानी आतंकियों द्वारा 21 अक्टूबर को सीमा पार घुसपैठ के प्रयास पर कड़ा विरोध दर्ज कराया गया, जिस दौरान भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे."
मंत्रालय ने कहा, "शांति और सौहाद्र्र कायम रखने के लिए 2003 के संघर्षविराम समझौते का पालन करने और संयम बरतने के बार-बार के आग्रह के बावजूद पाकिस्तानी बलों ने 2018 में अब तक अंतर्राष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा से सटे इलाकों में बगैर किसी उकसावे के संघर्षविराम उल्लंघन की 1,591 घटनाओं को अंजाम दिया है."