जम्मू के गेस्ट हाउस में 3 लोगों की मौत, सांस घुटने से मौत की आशंका, कोयला हीटर ने ली जान?
Representational Image | PTI

जम्मू और कश्मीर के डोडा जिले में स्थित एक गेस्ट हाउस में संदिग्ध परिस्थितियों में तीन लोग मृत पाए गए. अधिकारियों के अनुसार, कमरे में एक कोयला हीटर पाया गया है और संभवत: इन्हें सांस घुटने से मौत हुई है.

पुलिस के अनुसार, एक व्यक्ति ने सूचना दी कि उसका भाई, जो भदेरवाह गया था, फोन का जवाब नहीं दे रहा था. पुलिस ने बुधवार रात देर से उसके भाई के मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रैक की और एक टीम को भेजा.

पुलिस ने शिकायतकर्ता के भाई की वाहन को ट्रेस किया और पाया कि उन्होंने भदेरवाह के रॉयल इन गेस्ट हाउस में कमरा बुक किया था. जब पुलिस ने कमरे के दरवाजे पर कई बार दस्तक दी और कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो पुलिस ने दरवाजा तोड़ दिया और अंदर तीन लोग अचेत अवस्था में पड़े हुए मिले.

डॉक्टरों और फोरेंसिक विशेषज्ञों की टीम को मौके पर बुलाया गया और डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने बताया कि मौत का सटीक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, लेकिन डोडा के सीनियर सुपरिटेंडेंट ऑफ पुलिस (SSP) संदीप मेहता ने कहा कि शुरुआती जांच से यह संकेत मिलता है कि उनकी मौत सांस घुटने से हुई है.

कमरे में कोयला हीटर पाया गया, जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि यह सांस घुटने का कारण हो सकता है, हालांकि फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है और जांच जारी है. SSP ने बताया कि मृतकों की पहचान मुकेश कुमार, आशुतोष और सनी चौधरी के रूप में हुई है, जो जम्मू के निवासी थे.