भवानीपटना (ओडिशा), नौ मई: ओडिशा के कालाहांडी जिले में एक जंगल में पुलिस ने गोलीबारी के दौरान कम से कम तीन माओवादियों को मार गिराया और इस दौरान एक पुलिसकर्मी भी घायल हो गया. एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि घटना सुबह हुई, जब इलाके में घेराबंदी एवं तलाश अभियान चलाया जा रहा था. Odisha Shocker: बाइक को टक्कर मारने के बाद बस ने लड़की के शव को आधा किमी तक घसीटा.
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) सुनील के. बंसल ने बताया, ‘‘तीन माओवादियों को मार गिराया गया है और पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) रैंक का एक अधिकारी गोलीबारी में घायल हुआ है.’’
तीन माओवादी ढेर
Odisha | At least three Maoists were killed in an encounter with police personnel in Kalahandi district. The encounter took place in Taperenga-Lubengad forest under Madanpur -Rampur police limits. A police official also sustained critical injuries during the encounter and has…
— ANI (@ANI) May 9, 2023
उन्होंने बताया कि घायल पुलिसकर्मी को बोलांगीर के भीमा भोई मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डीजीपी ने कहा कि कालाहांडी-कंधमाल जिलों की सीमा से सटे वन क्षेत्रों में तलाश अभियान अब भी जारी है.
कालाहांडी एसपी अभिलाष ने बताया कि मुठभेड़ के दौरान एक पुलिस अधिकारी भी गंभीर रूप से घायल हो गया और उसे बोलांगीर के भीमा भोई अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मौके से एक एके 47 रायफल भी मिली.