भारी बारिश से मुंबई (Mumbai) पानी-पानी हो गई है. सड़कों में जगह-जगह जलभराव हो गया हैं बहिन ट्रेनों की आवाजाही पर असर पड़ा है. महालक्ष्मी एक्सप्रेस (Mahalaxmi Express) को बदलापुर और वांगनी (Badlapur and Wangani ) के बीच रोक दिया गया है. ट्रैक पर पानी भरने की वजह से इस ट्रेन को रोका गया है. ट्रेन के रोके जाने के कारण उसमें यात्रा कर रहे करीब 2000 यात्री फंस गए हैं. सेंटर्ल रेलवे के डिविजनल रेलवे मैनेजर ने बचाव दल को तत्काल जाकर वहां फंसे दो हजार लोगों को निकालने के निर्देश दिए हैं.
महाराष्ट्र के डायरेक्टर जनरल ऑफ इनफॉर्मेशन एंड पब्लिक रिलेशन (DGIPR), बृजेश सिंह ने बताया, 'महालक्ष्मी एक्सप्रेस में फंसे हुए 2000 यात्रियों को सुरक्षित निकालने के लिए 3 नाव को मौके पर भेज दिया गया है.'
बचाव के लिए पहुंची नावें-
Brijesh Singh, Directorate General of Information and Public Relations (DGIPR), Maharashtra: Three boats for rescue have reached the spot where Mahalaxmi Express is held up between Badlapur and Wangani with around 2000 passengers. https://t.co/pdnk9SJJHw
— ANI (@ANI) July 27, 2019
NDRF की टीम बचाव के लिए पहुंची-
Maharashtra: A team of National Disaster Response Force arrives at the location where Mahalaxmi Express is held up between Badlapur and Wangani with approx 2000 passengers on-board. pic.twitter.com/tzraFOj0Qr
— ANI (@ANI) July 27, 2019
अब नाव के सहारे ट्रेन में फंसे हुए लोगों को बचाया जाएगा. एनडीआरएफ की टीम मौके पर रवाना हो गई है. रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और पुलिस की टीमें मौके पर मौजूद हैं. ट्रेन में फंसे यात्रियों को बिस्कुट और पानी वितरित किया जा रहा है. वहीं सेंट्रल रेलवे ने महालक्ष्मी एक्सप्रेस के यात्रियों से अपील करते हुए कहा कि वह ट्रेन से नीचे ना उतरें, ट्रेन सुरक्षित है. मौके पर एनडीआरएफ की 8 टीमों को रवाना किया गया और राहत एवं बचाव के लिए तीन नावों को भी भेजा गया है.
बता दें कि मुंबई में लगातार हो रही बारिश की वजह से रेल सेवा बुरी तरह प्रभावित है. मुंबई के बदलापुर स्टेशन के ट्रैक पर पानी भर गया है, जिसके चलते कई रेल सेवा को रोक दिया गया है, वहीं कई लोकल ट्रेन अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही हैं.
अगले 48 घंटों में शहर में तेज बारिश का पूर्वानुमान है. अंधेरी, सायन और कुर्ला जैसे इलाकों में भारी जलभराव हो गया है. विभाग के मुताबिक, अगले 4 घंटों के दौरान ठाणे, रायगढ़ और मुंबई में 50 से 60 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं. लोगों को समुद्र तट पर न जाने की सलाह दी गई है.