नागपुर:नागपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. एक ईमेल सोमवार सुबह 10 बजे के करीब भेजा गया, जिसके बाद एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
ईमेल एयरपोर्ट डायरेक्टर के मेल आईडी पर भेजा गया है, जिसके बाद इसकी शिकायत एयरपोर्ट के वरिष्ठ अधिकारियों को की गई.नागपुर के सोनेगांव पुलिस स्टेशन में भी इसकी शिकायत की जाएगी.
ई मेल से धमकी मिलने की पुष्टि एयरपोर्ट डायरेक्टर आबिद रुई ने की और कहा कि सुबह ऑफिस समय में ही ये मेल भेजा गया. कई एयरपोर्ट को इस तरह के मेल किए गए हैं. यह भी पढ़े :Indian Airports Bomb Threat: देशभर में एक साथ कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी, नागपुर एयरपोर्ट एडमिनिस्ट्रेश को मिला ईमेल
ई मेल मिलने के बाद नागपुर एयरपोर्ट जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.साथ ही एयरपोर्ट पार्किंग स्थल पर सभी वाहनों की गहनता से जांच की जा रही है. एयरपोर्ट के चारों तरफ गश्त की जा रही है.