Indore Airport Receives Bomb Threat: इंदौर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी, 5वीं बार मिली धमकी, अलर्ट जारी
मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें की एयरपोर्ट को उड़ाने की ये धमकी पांचवी बार मिली है.
Indore Airport Receives Bomb Threat: मध्यप्रदेश के इंदौर स्थित देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट को फिर बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बता दें की एयरपोर्ट को उड़ाने की ये धमकी पांचवी बार मिली है.जानकारी के मुताबिक़ एयरपोर्ट के सिक्योरिटी ऑफिसर के मेल आईडी पर ये धमकी भरा मेल आया है. इस मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और एयरपोर्ट की सिक्योरिटी तेज कर दी है और जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के मुताबिक़ उड़ानों से पहले जांच की जा रही है, इसके साथ ही एयरपोर्ट पर रखे लावारिस सामानों को यात्रियों से न छूने की अपील भी जा रही है. एयरपोर्ट की जांच में अभी तक किसी भी तरह की कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है. ये भी पढ़े:Indore Airport: इंदौर एयरपोर्ट को फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, 54 दिन में तीसरी बार मिला ऐसा ईमेल- VIDEO
एयरपोर्ट के सिक्योरिटी ऑफिसर को आए मेल में लिखा है की , 'याद रखना हम दुनिया के ताकतवर देशों से लड़ रहे है, तुम भी अपनी तैयारी रखना, मेल में जय महाकाल और जय आदिशक्ति लिखा हुआ हुआ. शुक्रवार को ऑफिसर को ये इमल मिला है. ये मेल जनरल शिवा मेल आईडी से मिला है. इस मामले की आगे की जांच की जा रही है.
बता दें की इससे पहले भी इंदौर में जुलाई महीने में केंद्रीय विद्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जुलाई महीने में एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी.