नई दिल्ली. तमिलनाडु के तूतीकोरिन (Thoothukudi Case) जिले में पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत का मामला लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. या मामला जैसे ही सामने आया देश के कोने-कोने से दोषियों पर कार्रवाई करने की मांग उठने लगी. इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए राज्य सरकार ने तूतीकोरिन जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) को उनके पद से हटा दिया है. इसके साथ ही विल्लुपुरम के एसपी एस.जयकुमार को तूतीकोरिन जिले के पुलिस अधीक्षक का कार्यभार सौंपा गया है.
वहीं दूसरी तरफ मद्रास हाईकोर्ट ने एक बड़ा फैसला लेते हुए इस मामले के आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ हत्या के तहत केस दर्ज करने का आदेश दिया हुआ है. पुलिस ने 19 जून को पिता-बेटे को कर्फ्यू के बाद भी दुकान खोले रखने के चलते गिरफ्तार किया था. आरोप है कि पुलिस वालों ने इनके साथ जेल में मारपीट की और प्रताड़ित किया. यह भी पढ़ें-तमिलनाडु: तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत की जांच करेगी CBI, सीएम पलानीसामी ने कहा मद्रास हाई कोर्ट से लेंगे मंजूरी
ANI का ट्वीट-
Superintendent of Police (SP) Thoothukudi district removed from his position. S Jeyakumar, SP Viluppuram to take charge as SP, Thoothukudi. #TamilNadu pic.twitter.com/u5lJyrJ8cR
— ANI (@ANI) June 30, 2020
ज्ञात हो कि इससे पहले रविवार को तूतीकोरिन जिले में पिता-पुत्र की मौत मामले में सूबे के सीएम पलानीसामी ने सीबीआई को जांच सौंप दी है. हालांकि उन्होंने कहा कि मद्रास हाईकोर्ट से अनुमति मिलने के बाद मामला केंद्रीय जांच एजेंसी को सौंपा जाएगा.