तमिलनाडु: तूतीकोरिन में पुलिस कस्टडी में पिता-पुत्र की मौत की जांच करेगी CBI, सीएम पलानीसामी ने कहा मद्रास हाई कोर्ट से लेंगे मंजूरी
CBI File Image (Photo Credit: PTI)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तूतीकोरिन (Tuticorin) जिले में एक पिता-पुत्र की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा की जाएगी. राज्य के मुख्यमंत्री एडापड्डी पलानीसामी (CM Edappadi Palaniswami) ने पुलिस कस्टडी में मौत की जांच सीबीआई को देने का फैसला लिया है. मुख्यमंत्री पलानीसामी ने कहा कि मद्रास उच्च न्यायालय से मंजूरी मिलने के बाद मामला सीबीआई को सौंपा जाएगा.

सीएम की रिपोर्ट के अनुसार, "हम मद्रास उच्च न्यायालय की मदुरै पीठ से 30 जून को अगली सुनवाई में तूतीकोरिन कस्टोडियल डेथ केस को केंद्रीय जांच ब्यूरो को स्थानांतरित करने की अनुमति मांगेंगे." बता दें कि पुलिस हिरासत में पिता-पुत्र की मौत के बाद राज्यभर में आक्रोश है. मामले को लेकर राजनीति जारी है. मामले में मुख्यमंत्री और उनकी सरकार पर जनता का हमला जारी है. यह भी पढ़ें: तमिलनाडु में नहीं चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, राज्य सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने लिया फैसला. 

मुख्यमंत्री ने सीबीआई जांच का फैसला विपक्ष के बढ़ते दबाव के बाद लिया है. इस मामले में हर कोई निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है. जनता कस्टोडियल डेथ में शामिल पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है. तूतीकोरिन में हिरासत में जयराज (59) और उनके बेटे बेनीक्स (31) की मौत मामले में पुलिसकर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की जा रही है.

बता दें कि पिता-पुत्र दोनों (जयराज और बेनिक्स) को 19 जून को लॉकडाउन के दौरान अपनी मोबाइल फोन की दुकान को खुला रखने के कारण सथानकुलम पुलिस इन्हें पूछताछ के लिए ले गई थी. इसके ठीक कुछ दिन बाद अस्पताल में दोनों की मौत हो गई थी. परिवारवालों का आरोप था कि पुलिसवालों ने उन्हें बुरी तरह से पीटा. 22 जून को कोविलपट्टी जनरल अस्पताल में बेटे की मौत हो गई. वहीं पिता की मृत्यु 23 जून की सुबह हुई थी.