तमिलनाडु में नहीं चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, राज्य सरकार के अनुरोध के बाद रेलवे ने लिया फैसला
भारतीय रेल (Photo Credits: Twitter)

चेन्नई: तमिलनाडु (Tamil Nadu) में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता चला जा रहा है. प्रशासन की तमाम कोशिशों के बावजूद सूबे में कोविड-19 मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. राज्य में लगातार तीसरे दिन कोरोना वायरस के 3500 से ज्यादा नये मामले सामने आने के सभी स्पेशल ट्रेन (Special Train) का परिचालन रोक दिया गया है. चेन्नई, मदुरई सहित तमिलनाडु के 5 जिलों में रविवार को 'पूर्ण लॉकडाउन', कुछ आवश्यक सेवाओं पर मिलेगी छूट

दक्षिण रेलवे ने तमिलनाडु सरकार के अनुरोध के बाद राज्य के भीतर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है. तमिलनाडु के भीतर 29 जून से 15 जुलाई तक कोई स्पेशल ट्रेन नहीं चलाई जाएगी. सभी यात्रियों को रिजर्वेशन के पूरे पैसे रिफंड किए जाएंगे. जबकि ऑनलाइन टिकट बुक करने वालों को अपने आप टिकट के पैसे रिफंड मिल जाएंगे. रेलवे की ओर से एक बयान में कहा गया है कि काउंटरों से खरीदे गए टिकट यात्रा की तारीख से छह महीने तक वापस किए जा सकते हैं.

रद्द ट्रेनों के नाम-

रद्द की गई ट्रेनें चेन्नई नहीं जाती थी. इस वजह से इनकी मांग बहुत अधिक नहीं थी. तमिलनाडु में जिन मार्गों पर ट्रेनें चल रही थीं, उन्हें राज्य सरकार की अपील के बाद शुरू किया गया था. दरअसल कम कोविड-19 मामलों वाले स्थानों पर ट्रेन सेवाएं शुरू करने की बहुत अधिक मांग थीं. तमिलनाडु में पिता और बेटे की पुलिस हिरासत में हुई मौत पर भड़कीं परिणीति चोपड़ा-प्रियंका चोपड़ा, ट्वीट कर की इंसाफ की मांग

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक तमिलनाडु में रविवार सुबह तक कोरोना वायरस के 78 हजार 335 मामलों की पुष्टी हुई. इसमें से 33 हजार 216 सक्रीय मरीज है, जिनका इलाज राज्य के विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है. जबकि 44 हजार 94 मरोज स्वास्थ्य हो चुके है. वहीं, 1 हजार 025 संक्रमितों ने जानलेवा वायरस की चपेट में आने के बाद जान गंवा दी है. शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस के 3 हजार 713 नए मामले आए. जबकि 68 और मरीजों की मौत हुई.