लोन लेना हुआ सस्ता! रेपो रेट में कटौती के बाद इन सरकारी बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

भारतीय रिज़र्व बैंक द्वारा रेपो रेट में 0.25% की कटौती के बाद, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक, पंजाब नेशनल बैंक सहित कई प्रमुख सरकारी बैंकों ने अपनी उधार दरों में कमी की घोषणा की है, जिससे ग्राहकों को सस्ते लोन मिलने की संभावना है.

Credit-(Wikimedia Commons Pexels)

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने हाल ही में देश की मौद्रिक नीति में बदलाव करते हुए रेपो रेट में 0.25% यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की है. इसके बाद से देश के कई बड़े सरकारी बैंकों ने अपनी कर्ज दरों (Lending Rates) में कमी की घोषणा की है, जिससे आम जनता को लोन अब सस्ते दरों पर उपलब्ध हो सकेगा.

रेपो रेट क्या है और इसमें कटौती क्यों की गई?

आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति (MPC) की 54वीं बैठक 9 अप्रैल को हुई थी, जिसमें रेपो रेट को 6.25% से घटाकर 6% कर दिया गया है. इस बदलाव का उद्देश्य देश में कर्ज और निवेश को बढ़ावा देना है, ताकि आर्थिक गतिविधियों को गति मिल सके.

इन बैंकों ने घटाई ब्याज दरें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank of India)

भारत के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक ने 14 अप्रैल को अपनी ब्याज दरों में कटौती की घोषणा की है. यह नई दरें 15 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी हैं.

बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India)

बैंक ऑफ इंडिया ने भी आरबीआई की रेपो रेट में कटौती के बाद अपने ग्राहकों को राहत देते हुए ब्याज दर में कमी की है. यह नई दरें बुधवार 9 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी हैं.

यूको बैंक (UCO Bank)

यूको बैंक ने ग्राहकों को राहत देते हुए अपनी रेपो-लिंक्ड ब्याज दर में कटौती की है. यह नई दरें गुरुवार 10 अप्रैल प्रभावी हो चुकी हैं.

पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank)

देश के प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में से एक पंजाब नेशनल बैंक ने आरबीआई द्वारा रेपो रेट में कटौती के बाद अपनी उधार दरों में बदलाव किया है. यह संशोधित दर 10 अप्रैल से प्रभावी हो चुकी है.

इंडियन बैंक (Indian Bank)

इंडियन बैंक ने अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 35 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है. यह बदलाव 11 अप्रैल से प्रभावी हो चुका है.

बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda)

बैंक ऑफ बड़ौदा ने 10 अप्रैल को अपने एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की है.

इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

इंडियन ओवरसीज बैंक ने 11 अप्रैल को अपनी एसेट लायबिलिटी मैनेजमेंट कमेटी (ALCO) की बैठक में रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट को 9.10% से 25 आधार अंकों की कटौती करके 8.85% करने का प्रस्ताव पारित किया है. यह नई दरें 12 अप्रैल से प्रभावी हो गई हैं.

बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)

बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 10 अप्रैल को अपनी रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट में 25 आधार अंकों की कटौती की घोषणा की थी. अब इस बैंक की रेपो लिंक्ड लेंडिंग रेट 9.05% से घटकर 8.80% हो गई है.

इन कटौतियों के चलते होम लोन, कार लोन, एजुकेशन लोन और गोल्ड लोन जैसे सभी रिटेल लोन सस्ते हो जाएंगे. इससे ईएमआई (EMI) घटेगी और कर्ज लेने वाले लोगों पर बोझ कम होगा. इसके अलावा, यह कदम देश की अर्थव्यवस्था को भी गति देगा क्योंकि इससे निवेश और खपत दोनों को बढ़ावा मिलेगा.

Share Now

\