Maharashtra Ambulance App: 108 डायल करने पर अब घर तक पहुंचेगी एम्बुलेंस, नहीं होगी पता बताने की जरुरत, ऐप के माध्यम से कहां तक पहुंची, इसकी भी मिलेगी जानकारी
राज्य में 108 डायल करने पर एम्बुलेंस पहुंचती है. लेकिन कई बार एम्बुलेंस कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी मरीज के परिजनों तक नहीं पहुंच पाती. लेकिन अब लोगों को दिलासा मिलनेवाला है, क्योकि मार्च 2025 से 108 एम्बुलेंस मोबाइल ऐप पर दिखाई देगा.
Maharashtra Ambulance App: राज्य में 108 डायल करने पर एम्बुलेंस पहुंचती है. लेकिन कई बार एम्बुलेंस कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी मरीज के परिजनों तक नहीं पहुंच पाती. लेकिन अब लोगों को दिलासा मिलनेवाला है, क्योकि मार्च 2025 से 108 एम्बुलेंस मोबाइल ऐप पर दिखाई देगा. जिसके कारण एम्बुलेंस को बुलाने पर एम्बुलेंस कहां तक पहुंची, इसकी जानकारी अब मरीज के परिजनों को आसानी से मिलेगी.
पुरे राज्य में लोगों को 108 नंबर डायल करने पर एम्बुलेंस की सुविधा मिलती है. लेकिन एम्बुलेंस कहां तक पहुंची और कितने देर में वो पहुंचेगी, इसका पता नहीं होने के कारण मरीज के परिजन दुसरे वाहनों से मरीज को हॉस्पिटल ले जाते है. जिसके कारण अब एम्बुलेंस की जानकारी आसानी से मिल सके , इसके लिए मार्च 2025 से इसकी सुविधा मोबाइल ऐप पर भी मिलेगी. ये भी पढ़े:Centre Issues Mpox Advisory: एमपॉक्स को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी की एडवाइजरी, कहा, ‘लापरवाही करने से बचें सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश’
ऐप पर एम्बुलेंस को बुलाने पर एम्बुलेंस ड्राइवर और डॉक्टर का मोबाइल नंबर भी उपलब्ध होगा. ओला , उबेर पर जिस तरह से वाहन की जानकारी मिलती है, वैसे ही जानकारी इस ऐप पर मिलेगी. इस ऐप के माध्यम से संबंधित व्यक्ति का घर केवल 15 सेकंड में पता चलेगा और इसके लिए किसी को पता बताने की जरुरत भी नहीं होगी.
इसके साथ ही रास्ते से जाते समय किस भी व्यक्ति को अगर उपचार की जरुरत पड़ी तो वो इस ऐप के माध्यम से पास के सरकारी हॉस्पिटल का पता भी लगा सकते है. व्यक्ति जिस परिसर में रहता है, उस जगह नेचुरल डिजास्टर होने पर इसकी जानकारी भी ऐप पर मिलेगी.