VIDEO: फतेहपुर के सुल्तानपुर में गाड़ी पार्क करने को लेकर हुआ विवाद, दो पक्षों में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल
बाइक पार्किंग को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना फतेहपुर के सुल्तानपुर के सोना वरदेई गांव में हुई.
फतेहपुर, उत्तर प्रदेश: बाइक पार्किंग को लेकर गांव में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. ये घटना फतेहपुर के सुल्तानपुर के सोना वरदेई गांव में हुई. घर के बाहर बाइक खड़ी करने को लेकर ये विवाद हुआ था. इस वीडियो में आप देख सकते है की इस झगड़े में महिला और कुछ युवक भी आपस में लड़ रहे है.
वीडियो में देख सकते है की एक बच्चा झगड़े के दौरान एक महिला को ईंट उठाकर मार देता है. इस विवाद में जमकर एक दुसरे को पीटा गया. ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने भी इसकी जांच शुरू कर दी है. ये भी पढ़े:VIDEO: फतेहपुर जिले के धर्मदासपुर गांव में जमीन विवाद को लेकर खुनी संघर्ष, जमकर बरसाएं लाठी और डंडे, वीडियो आया सामने
फतेहपुर जिले में पार्किंग विवाद को लेकर जमकर मारपीट
जानकारी के मुताबिक़ सोना वरदेई गांव में एक घर में एक कार्यक्रम था. इस कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कुछ रिश्तेदार पहुंचे थे और इन्होने पड़ोसी के घर के सामने गाड़ी पार्क कर दी और इसी को लेकर ये विवाद इतना बढ़ गया की मारपीट और जमकर एकदूसरे को पत्थर और ईंटें मारे गए. पुलिस के मुताबिक़ शिकायत के आधार पर दोनों पक्षों के बीच मामला दर्ज किया जाएगा.