Marathi vs Hindi Controversy: मराठी भाषा को लेकर पिछले कई दिनों से मुंबई में विरोध चल रहा है. महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के कार्यकर्ताओं ने इसको लेकर कई गैर मराठी लोगों के साथ मारपीट भी की थी. लेकिन अब लोकल ट्रेन में भी मराठी का मुद्दा पहुंच गया है. मुंबई की लाइफलाइन कही जानेवाली लोकल ट्रेन में महिलाओं के बीच पहले सीट को लेकर विवाद हुआ और देखते ही देखते इस विवाद ने मराठी और हिंदी भाषा का रुख ले लिया. इस दौरान भाषा को लेकर महिलाओं ने एक दुसरे के साथ जमकर गाली गलौज की.ट्रेन में सफर कर रहीं कुछ महिलाओं ने हिंदी बोलने वाली महिलाओं पर आपत्ति जताते हुए कहा कि 'अगर महाराष्ट्र में रहना है तो मराठी बोलना सीखो' इस कथन से माहौल गर्म हो गया और दोनों पक्षों में तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @VistaarNews नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:Hindi Marathi Controversy: ‘मुझे मराठी नहीं आती,मैं हिंदी में ही बात करूंगी, तुमसे ज्यादा टैक्स मैं देती हूं.. युवती के साथ शख्स का भाषा को लेकर हुआ विवाद, पुणे का वीडियो आया सामने;VIDEO
मराठी भाषा को लेकर महिलाओं में विवाद
महाराष्ट्र | मुंबई लोकल ट्रेन में मराठी न बोलने पर महिलाओं के बीच हुई गाली-गलौज #Mumbai #LanguageControvercy #MarathiVShindi pic.twitter.com/3NaT9yo1eH
— Vistaar News (@VistaarNews) July 20, 2025
सीट को लेकर हुई कहासुनी ने लिया भाषाई रंग
दरअसल, शुरुआत एक सामान्य सीट विवाद से हुई थी.लेकिन बात बढ़ते-बढ़ते भाषा की अस्मिता तक जा पहुंची. हिंदी बोलने को लेकर कुछ महिलाओं को टोक दिया गया, जिससे विवाद और उग्र हो गया.इस पूरी बहस का वीडियो किसी यात्री ने मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. वीडियो के सामने आने के बाद नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आ गई.कुछ लोगों ने मराठी की अहमियत बताई, तो कई ने इसे भाषाई कट्टरता करार दिया.
पुलिस ने लिया संज्ञान
रेलवे सुरक्षा बल और जीआरपी ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच शुरू कर दी है.फिलहाल किसी की गिरफ्तारी या एफआईआर की सूचना नहीं है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ जारी है.










QuickLY