BMC Reacts on Mumbai Coastal Road Viral Video: मुंबई में करीब 14,000 करोड़ रुपये की लागत से बने कोस्टल रोड को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. हाजी अली से वर्ली के बीच इस सड़क पर दरारों की खबर सामने आने के बाद प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) ने राज्य के मुख्य सचिव से इस पर जानकारी मांगी है. दरअसल, हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें सड़क पर पैच दिखाई दिए. इसके बाद सवाल उठने लगे कि इतनी बड़ी लागत से बनी सड़क में इतनी जल्दी दरारें क्यों आ रही हैं?
हालांकि, बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने इन आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. बीएमसी ने कहा है कि सड़क में कोई दरार या गड्ढा नहीं है.
ये भी पढें: Navi Mumbai: नवी मुंबई में वेश्यावृत्ति गिरोह का भंडाफोड़, तीन महिलाओं को बचाया गया
'कोस्टल रोड पर कोई दरार या गड्ढा नहीं है'
🔹The asphalting work on the Northbound Carriageway of the bridge at Haji Ali was completed during the pre-monsoon period, which resulted in some separation at the joints of the work done in the subsequent days.
🔹This was temporarily repaired using mastic asphalt during the… https://t.co/KqgupF5L2d
— माझी Mumbai, आपली BMC (@mybmc) February 20, 2025
'यह मरम्मत नहीं, एहतियाती कदम है'
BMC अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि हाजी अली ब्रिज सेक्शन की जो तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं, वे सड़क की खराब गुणवत्ता को नहीं, बल्कि एक एहतियाती उपाय को दर्शाते हैं. यह कोई मरम्मत कार्य नहीं बल्कि मॉनसून से पहले सड़क को मजबूत बनाने के लिए मस्टिक (Mastic) लेयरिंग की गई है. यह लेयर बारिश में गड्ढे बनने से रोकने के लिए लगाई गई है.
बीएमसी ने आगे कहा, ''कुछ जगहों पर एक्सपेंशन जॉइंट्स (Expansion Joints) में थोड़ा बदलाव हुआ था, जिसे स्थिर करने के लिए यह लेयर लगाई गई. अगले 15 से 20 दिनों में यह सड़क अपनी पुरानी स्थिति में वापस आ जाएगी.
BMC ने लोगों से की अपील
BMC ने दावा किया कि 'मुंबई कोस्टल रोड प्रोजेक्ट', शहर के सबसे बड़े इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में से एक है. इसे उच्चतम इंजीनियरिंग मानकों के साथ बनाया गया है. BMC ने जनता से अपील की है कि वे अफवाहों पर विश्वास न करें और किसी भी अधूरी या गलत जानकारी को लेकर भ्रमित न हों. उन्होंने आश्वासन दिया कि कोस्टल रोड पूरी तरह सुरक्षित है और किसी तरह की बड़ी मरम्मत की जरूरत नहीं है.













QuickLY