UP Shocker: यूपी के फिरोजाबाद से ऑनलाइन ठगी का एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. यहां पैसों और प्रॉपर्टी की नहीं, बल्कि दिल से धोखाधड़ी की गई है. दरअसल, टूंडला थाना क्षेत्र की मधुवन सिटी निवासी एक महिला ने थाने में मुकदमा दर्ज कराया है कि उसके बेटे से लव मैरिज करने वाली युवती दो बच्चों की मां है. पहले उसने खुद को अविवाहिता बताकर महिला के बेटे को अपने प्रेमजाल में फंसाया, फिर मंदिर में धोखे से शादी कर ली. महिला ने अपनी एफआईआर में कहा है कि उसके बेटे लव कुमार की सोशल मीडिया के जरिए पूजा चौहान नाम की एक लड़की से दोस्ती हुई थी. वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुजानपुर गांव की रहने वाली थी.
चैटिंग के दौरान दोनों ने एक-दूसरे के नंबर ले लिए. फिर कई दिनों तक बातचीत के दौरान युवती ने महिला के बेटे को अपने मोहजाल में फंसा लिया. महिला का आरोप है कि युवती ने उसके बेटे पर दबाव बनाया और मंदिर में अविवाहित बनकर 10 अप्रैल 2024 को शादी कर ली.
ये भी पढें: Uttar Pradesh: दूल्हे के पिता को दुल्हन की मां से हुआ प्यार; शादी से ठीक पहले दोनों हुए फरार
इसी बीच महिला के बेटे लव कुमार को यह पता चल गया कि उसकी पत्नी पहले से ही शादीशुदा है और उसके दो बच्चे भी हैं. उसका पहला पति हिमाचल प्रदेश में ही रहता है. दोनों के बीच अभी तलाक भी नहीं हुआ है. लव कुमार ने जब अपनी पत्नी पूजा से इसका कारण पूछा तो वह नाराज हो गई. इसके बाद बिना कुछ बताए लव की मां का मोबाइल लेकर घर से भाग गई. फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.