Bihar Flood Video: गंगा और कोसी नदी के जलस्तर ने बढ़ाई लोगों की मुसीबत, कटिहार के कई गांवों में घुसा पानी, कुरसेला में जीवन प्रभावित
Credit -(Twitter -X )

Bihar Flood Video: बिहार के कटिहार में लगातर हो रही बारिश के कारण गंगा और कोसी नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. नदी का पानी सैकड़ो गांवों में पहुंच चूका है. लोगों के घरों से लेकर गांव में भी पूरी तरह से पानी भरा हुआ है.गंगा व कोसी नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि से कुरसेला प्रखंड के सैकड़ो घरो मे पानी घूसा. वही पानी का जलस्तर खतरे के निशान से 132 सेंटीमीटर ऊपर बह रहा है.

दर्जनो बाढ पीड़ित परिवार पलायन करने लगे है. गंगा व कोसी नदी से घिरे सम्पूर्ण कुरसेला प्रखंड बाढ पानी मे डूबने के कगार पर आ गया है. प्रखंड तथा नगर पंचायत के सैकड़ो गांवों बाढ़ की चपेट में आ गए है. जिसके कारण लोग नाव में सवार होकर अपने परिवार और पालतू जानवरों को लेकर गांव छोड़कर जा रहे है. वीडियो में आप देख सकते है की गांव में ही नाव चल रही है और लोग इसमें बैठकर सुरक्षित स्थानों पर जा रहे है. ये भी पढ़े:Video: बिहार के भागलपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, गांव, सड़क सभी जगहों पर भरा पानी, कई ट्रेनें की गई रद्द

बिहार में कई गांव बाढ़ की चपेट में 

बाढ के डर के कारण ग्रामीण सुरक्षित ठिकाने की तलाश में घर बार छोड़कर पलायन करने लगे हैं. कई घरो मे बाढ पानी घूस गया है. जिससे बाढ प्रभावित लोग मचान , चौकी पर खाना बना रहे है. बाढ प्रभावित परिवार के घर मे पानी रहने से लोगो को काफी मुसीबत का सामना करना पर रहा है. इस समय बिहार के कई शहरों और गांवों में भयावह स्थित बनी हुई है.