Video: बिहार के भागलपुर में बाढ़ ने मचाई तबाही, गांव, सड़क सभी जगहों पर भरा पानी, कई ट्रेनें की गई रद्द
Credit -(PTI )

Video: बिहार के भागलपुर में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है.गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.भागलपुर -कहलगांव के नेशनल हाईवे 80 पर बाढ़ का पानी बहने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चूका है. गंगा का पानी शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण भाग में भी पहुंच चूका है. जिसके कारण बढ़ी तादाद में नुकसान हुआ है.

स्कूल ,कॉलेज, लोगों के घरों में, सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर चूका है. इस बाढ़ की विपदा के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हो चूका है. वीडियो में आप देख सकते है हाईवे पर तेज बहाव से पानी बहने के कारण आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस आपदा में कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. ये भी पढ़े :Video: उत्तरप्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क, घर सभी पानी में डूबे, लखीमपुर खीरी में सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आएं

भागलपुर में बाढ़ से जीवन प्रभावित 

कई हेक्टर खेती का भी नुकसान हो चूका है.बिहार भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर बरियारपुर-रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास बाढ़ का पानी पहुंचने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो वही कई ट्रेनों के रूट बदले गए.

22  सितंबर रविवार को रद्द की गई ट्रेनें

गाड़ी नंबर 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस

गाड़ी नंबर 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल

गाड़ी नंबर 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर

गाड़ी नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस

इसके साथ करीब 1 दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया है. वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन के पुल के करीब पानी पहुंच रहा है.