Video: बिहार के भागलपुर में बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है.गंगा नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है.भागलपुर -कहलगांव के नेशनल हाईवे 80 पर बाढ़ का पानी बहने की वजह से आवागमन पूरी तरह से ठप्प हो चूका है. गंगा का पानी शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण भाग में भी पहुंच चूका है. जिसके कारण बढ़ी तादाद में नुकसान हुआ है.
स्कूल ,कॉलेज, लोगों के घरों में, सड़कों पर पूरी तरह से पानी भर चूका है. इस बाढ़ की विपदा के कारण लोगों का जीवन प्रभावित हो चूका है. वीडियो में आप देख सकते है हाईवे पर तेज बहाव से पानी बहने के कारण आवागमन करने में लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस आपदा में कई लोगों को रेस्क्यू किया गया है. ये भी पढ़े :Video: उत्तरप्रदेश में बारिश ने मचाई तबाही, सड़क, घर सभी पानी में डूबे, लखीमपुर खीरी में सैकड़ो गांव बाढ़ की चपेट में आएं
भागलपुर में बाढ़ से जीवन प्रभावित
VIDEO | The Ganga river is flowing above the danger mark in many districts of Bihar. As a result, many areas of Bhagalpur district got inundated. The water has entered the premises of many schools, colleges, universities. A portion of NH-80 was also washed away.#Flood pic.twitter.com/Y796ghRMnx
— Press Trust of India (@PTI_News) September 22, 2024
#बिहार भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर बरियारपुर-रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास बाढ़ का पानी पहुंचा। सुरक्षा की दृष्टि से रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द। बड़ी संख्या में रेलगाड़ियों का मार्ग बदला गया। pic.twitter.com/1DpiJ0jtvo
— आकाशवाणी समाचार, पटना (@airnews_patna) September 22, 2024
कई हेक्टर खेती का भी नुकसान हो चूका है.बिहार भागलपुर-जमालपुर रेलखंड पर बरियारपुर-रतनपुर स्टेशन के बीच रेल पुल संख्या 195 के गार्डर के पास बाढ़ का पानी पहुंचने की वजह से कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया तो वही कई ट्रेनों के रूट बदले गए.
22 सितंबर रविवार को रद्द की गई ट्रेनें
गाड़ी नंबर 13333/13334 पटना-दुमका-पटना एक्सप्रेस
गाड़ी नंबर 05573/05574 सरायगढ़-देवघर-सरायगढ़ पैसेंजर स्पेशल
गाड़ी नंबर 03433/03434 जमालपुर-किउल-जमालपुर मेमू पैसेंजर
गाड़ी नंबर 13401/13402 भागलपुर-दानापुर-भागलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस
इसके साथ करीब 1 दर्जन ट्रेनों का रूट बदला गया है. वीडियो में आप देख सकते है की ट्रेन के पुल के करीब पानी पहुंच रहा है.