कोरोना का कहर: पिछले 24 घंटे में ITBP का एक जवान कोरोना से संक्रमित, कुल संख्या 105 हुई
आईटीबीपी (Photo Credits: ANI)

नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते प्रकोप से आम जनजीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चूका है. इस बीच ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibetan Border Police) में कार्यरत जवानों में से पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस का एक नया मामला सामने आया है. इस नए मामले के साथ ही आईटीबीपी (ITBP) में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या अब बढ़कर 105 हो गई है.

बता दें कि देश में कोरोना वायरस महामारी का कहर जारी है. शुक्रवार सुबह यानि आज कोविड-19 मरीजों का आंकड़ा 1.18 लाख के पार पहुंच गया. जबकि 3583 संक्रमितों की मौत हुई है. वहीं, इलाज के बाद पूर्ण रूप से स्वस्थ हुए 48 हजार 533 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है. बीते एक दिन में 6088 लोग कोरोना वायरस महामारी की चपेट में आए हैं, जबकि 148 लोगों ने संक्रमण के चलते अपनी जान गंवाई है.

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोरोना वायरस से जान गंवाने वालों की संख्या 208 पहुंची, सबसे ज्यादा 660 मामले आए

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक कोविड-19 के देश में 1 लाख 18 हजार 447 मामले सामने आ चुके है. अभी कुल 66 हजार 330 सक्रिय मामले हैं. इन सबका सक्रिय चिकित्सकीय देखभाल में इलाज चल रहा है. अब तक कुल 48533 मरीज ठीक हो चुके हैं.

पिछले 24 घंटे में कोविड-19 की बड़ी संख्या में मरीज स्वास्थ्य हुए हैं. कोविड-19 के रोगियों के स्वास्थ्य लाभ प्राप्त करने की दर में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. गुरुवार को यह 40.32 प्रतिशत पर पहुंच गई है. जो दुनिया के अन्य देशों के मुकाबले बहुत अच्छी है.