वंदे भारत मिशन: विदेशों से भारतीयों की वापसी का दूसरा फेज 16 मई से होगा शुरू, 31 देशों से 149 फ्लाइट्स आएंगी भारत
यह फेज सात दिन तक चलेगा. इस फेज में फीडर फ्लाइट्स समेत कुल 149 फ्लाइट उड़ानें भरेंगी, जो 31 देशों से भारतीयों को लेकर वापस आएंगी.
कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से विदेशों में फंसे भारतीयों को वापस लाने के लिए 7 मई को शुरू किए गए वंदे भारत मिशन (Vande Bharat Mission) का दूसरा चरण 16 मई से 22 मई तक चलेगा. यह फेज सात दिन तक चलेगा. इस फेज में फीडर फ्लाइट्स समेत कुल 149 फ्लाइट उड़ानें भरेंगी, जो 31 देशों से भारतीयों को लेकर वापस आएंगी. दूसरे चरण में अमेरिका, यूके, कनाडा, यूएई, सउदी अरब, ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, ओमान, कजाकस्तान, यूक्रेन, कतर, इंडोनेशिया, रूस, फिलीपींस, फ्रांस, सिंगापुर, आयरलैंड, किर्गिजस्तान, कुवैत, जापान, जॉर्जिया, जर्मनी, तजाकिस्तान, बहरीन, आर्मीनिया, थाइलैंड, इटली, बेलारूस, नेपाल, नाइजीरिया और बांग्लादेश से भारतीयों को लाया जाएगा.
'वंदे भारत मिशन' के तहत अब तक विदेशों में फंसे 6 हजार से अधिक भारतीय स्वदेश लौट चुके हैं. 7 मई से शुरू हुए इस अभियान के दौरान विगत पांच दिनों में 6,037 भारतीयों की वापसी एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस के विशेष विमानों से हुई है. यह भी पढ़ें- दिल्ली: लंदन से 326 भारतीयों को लेकर एयर इंडिया की फ्लाइट पहुंची इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट.
16 से 22 मई तक चलेगा वंदे भारत मिशन का दूसरा फेज-
बता दें कि वंदे भारत मिशन का पहला फेज 7 मई को शुरू हुआ था. नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने इसकी शुरुआत करते हुए कहा, "एयर इंडिया लॉकडाउन के बीच विदेशों में फंसे करीब 15 हजार भारतीय नागरिकों को वापस लाने के लिए 7 मई से 13 मई के बीच 64 उड़ानें संचालित करेगी.
कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के बीच विदेश में फंसे हजारों भारतीय नागरिकों को मिशन वंदे भारत (Vande Bharat Mission) के जरिए अपने वतन लाने की कवायद जारी है. भारत सरकार के इस मिशन से विदेश में फंसे भारतीय बेहद खुश हैं. इस मिशन में एयरपोर्ट पर सोशल डिस्टेंसिंग का खास ख्याल रखा जा रहा था, सभी यात्रियों की मेडिकल जांच की पुरी व्यवस्था की गई थी. हर शख्स कड़ी मेडिकल स्क्रीनिंग से गुजर रहा है.