Joshimath Sinking Photos: जोशीमठ में धंसने लगी भारत-चीन सीमा पर जाने वाली सड़क, डराने वाली तस्वीरें आई सामने
Joshimath Sinking (Photo : ANI)

उत्तराखंड: जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क, जो भारत-चीन सीमा को जोड़ती है, जोशीमठ में भूस्खलन के कारण धंस रही है. यहा कई स्थानों पर दरारें आ गई हैं. रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण है मलारी टैक्सी स्टैंड के पास स्थित जोशीमठ-मलारी सीमा सड़क.

उत्तराखंड का जोशीमठ शहर अब तक की सबसे बड़ी त्रासदी झेल रहा है. यहां दीवारें दरक रही हैं, जमीन धंस रही है, जमीन तोड़कर कहीं से भी पानी बह रहा है. इस शहर में कई लोग बेघर हो चुके हैं और अपने घरों को छोड़कर कहीं और रहने को मजबूर है.

घरों पर ऐसी दरारे पडीं हैं जिससे आर-पार दिख रहा है. सड़कों की हालात इतनी खराब है कि चलने में भी डर लगे. कई इमारते यहां टेढ़ी हो चुकी हैं. घरों के दरवाजों के नीचे गैप आ गया क्योंकि जमीन काफी हद तक अंदर धंस चुकी है. इस खूबसूरत शहर का भविष्य क्या होगा कोई अंदाजा नहीं लगा सकता है.

किसी के घर का आंगन नीचे धंस चुका है तो किसी का घर टुकड़ों में बंट चुका है तो कईयों के घर की दीवारों को तोड़कर पानी बह रहा है. आलम ऐसा है कि देखकर ही आपकी रूह कांप उठे... तो सोचिए वहां के स्थानीय लोगों का क्या हाल होगा.