Jhansi: कच्चे रास्ते से प्रसूता को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ा सड़क तक, एम्बुलेंस के लिए तय किया 3 किलोमीटर का सफर, झांसी जिले के VIDEO ने खोली विकास की पोल

मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जिसमें विकास के दावों की पोल खुल जाती है. ऐसा ही एक वीडियो झांसी जिले से सामने आया है. जहापर एक प्रसूता को बैलगाड़ी से सड़क तक ले जाया गया.

Pregnant woman's video(Credit-@News1IndiaTweet)

Jhansi News: मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश से ऐसे कई वीडियो सामने आते है. जिसमें विकास के दावों की पोल खुल जाती है. ऐसा ही एक वीडियो झांसी (Jhansi) जिले से सामने आया है. जहांपर एक प्रसूता (Maternity) को बैलगाड़ी से सड़क तक ले जाया गया. जहांपर एम्बुलेंस खड़ी थी. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर जमकर वायरल हो रहा है. ये घटना झांसी के बंगरा ब्लॉक के खिरक मंजूवारा गांव का है. गांव में पक्की सड़क नहीं नहीं. जिसके कारण बैलगाड़ी की मदद ली गई. बताया जा रहा है की महिला की डिलीवरी के बाद उसे फिर से मुख्य सड़क से गांव तक बैलगाड़ी में ही लाया गया.

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो को सोशल मीडिया X पर @News1IndiaTweet नाम के हैंडल से शेयर किया गया है. ये भी पढ़े:हमीरपुर: गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़पती रही, एंबुलेंस ड्राइवर ने मदद करने से किया इनकार; परिजन 3 KM दलदल भरे रास्ते से बैलगाड़ी पर लेकर अस्पताल पहुंचे: VIDEO

प्रसूता को बैलगाड़ी से पहुंचाया हॉस्पिटल

विकास की खुली पोल

सरकार के विकास और ग्रामीण संपर्क मार्गों को लेकर किए गए वादों की हकीकत ग्राम पंचायत (Gram Panchayat) मगरवारा के खिरक छिंगेवारा-मंजूवारा गांव में साफ दिखाई देती है.करीब डेढ़ हज़ार की आबादी वाले इस गांव में आज तक पक्की सड़क नहीं बन सकी.गांव तक पहुंचने का रास्ता पूरी तरह कच्चा, ऊबड़-खाबड़ और कीचड़ से भरा है. बारिश के दिनों में तो इस रास्ते से पैदल चलना भी मुश्किल हो जाता है.

प्रसूता को बैलगाड़ी से ले जाना पड़ा एंबुलेंस तक

जानकारी के मुताबिक़ गांव के निवासी चंद्रभान कुशवाहा की पत्नी सोमवती को प्रसव पीड़ा हुई. तुरंत एंबुलेंस सेवा को कॉल किया गया.गाड़ी समय पर पहुंची, लेकिन खराब रास्ते की वजह से वह गांव से करीब तीन किलोमीटर पहले कटेरा-बंगरा मार्ग पर रुक गई.ग्रामीणों ने तब बैलगाड़ी की मदद से प्रसूता को एंबुलेंस तक पहुंचाया, जो बेहद कठिन और खतरे से भरा सफर था.एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचने के बाद सोमवती ने एक स्वस्थ बच्ची को जन्म दिया. कुछ घंटों बाद जच्चा और बच्चा दोनों को छुट्टी दे दी गई.परिजनों ने उन्हें फिर से बैलगाड़ी से घर तक पहुंचाया, क्योंकि गांव तक अब भी कोई वाहन नहीं जा सकता था.इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

 

Share Now

\