दिल्ली में अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस, आने वाले दिनों में लू चलने की आशंका
गर्मी का कहर (Photo Credits: PTI)

नयी दिल्ली, 25 अप्रैल: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सफदरजंग वेधशाला में मंगलवार को अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया तथा बृहस्पतिवार को लू चलने एव पारा 44 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने का पूर्वानुमान है. राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 42 डिग्री से ऊपर दर्ज किया गया, जिसमें नजफगढ़ शहर का सबसे गर्म स्थान रहा जहां अधिकतम तापमान 42.6 डिग्री सेल्सियस रहा. ओडिशा में गर्मी का प्रकोप जारी, पांच दिन बंद रहेंगे कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्र. 

अफगानिस्तान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ के कारण आंशिक रूप से बादल छाए रहने से उत्तर पश्चिम भारत में लंबे समय तक चलने वाली लू से कुछ समय के लिए राहत मिली है. हालांकि, अभी जबरदस्त लू चलने की संभावना है .

मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि दिल्ली के कुछ हिस्सों में अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 28 अप्रैल से लू के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है .

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) मौसम की चेतावनी के लिए चार रंगों के कोड का उपयोग करता है - हरा (कोई कार्रवाई की आवश्यकता नहीं), पीला (नजर रखें और अद्यतन रहे), नारंगी (तैयार रहें) और लाल (कार्रवाई करें) . शहर में इस साल अप्रैल में लू भरे आठ लू दिन दर्ज किए गए हैं, जो 2010 के बाद सबसे अधिक है . अप्रैल 2010 में लू भरे 11 दिन दर्ज किये गये थे .

मैदानों में जब तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से अधिक अथवा सामान्य से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक होता है तब लू जैसे हालात की घोषणा की जाती है . आईएमडी के अनुसार, यदि तापमान सामान्य से 6.4 डिग्री से अधिक है, तो इसे गंभीर लू जैसी स्थिति घोषित की जाती है.

मौसम विभाग ने पहले कहा था कि उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के आसपास के हिस्सों में अप्रैल में अधिक तेज और लगातार लू की स्थिति देखे जाने की संभावना है. भारत में पिछले 122 वर्ष में इस साल सबसे गर्म मार्च महीना देखा गया, जिस दौरान देश के बड़े हिस्से में भीषण गर्मी का प्रकोप रहा.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)