
Jammu and Kashmir: जम्मू कश्मीर में श्री माता वैष्णो देवी रेलवे स्टेशन, कटरा से बडगाम तक वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का सफल ट्रायल रन 25 जनवरी को सफलतापूर्वक पूरा हुआ. वर्षों की मेहनत और इंजीनियरिंग चमत्कार के बाद, कश्मीर की रेल संपर्कता का सपना सच हो गया. वंदे भारत ट्रेन ने कटरा से चलकर श्रीनगर और बडगाम तक का सफर तय किया. श्रीनगर स्टेशन पर सुबह से ही लोगों और रेलवे अधिकारियों की भारी भीड़ ट्रेन का स्वागत करने के लिए जुटी.
जैसे ही वंदे भारत ट्रेन 11:30 बजे स्टेशन पर पहुंची, लोग नारों और भारतीय रेलवे की प्रशंसा करते दिखे. कई लोग मालाएं लेकर ट्रेन में सवार अधिकारियों का स्वागत करने पहुंचे.
जम्मू कश्मीर में वंदे भारत ट्रेन का ट्रायल हुआ पूरा
Successful Trial run of Vande Bharat Express train from Shri Mata Vaishno Devi Railway Station, Katra, to Budgam has been successfully.#IndianRailways #JammuKashmir pic.twitter.com/CuSuXrYV7B
— Manish Shukla (@manishmedia) January 26, 2025
प्रधानमंत्री का विजन और ऐतिहासिक कदम
उत्तर रेलवे के मुख्य क्षेत्र प्रबंधक साकिब यूसुफ ने कहा कि यह कदम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कश्मीर को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ने के दृष्टिकोण का परिणाम है. उन्होंने बताया कि यह परीक्षण कड़ी मेहनत और 10 साल की कोशिशों का नतीजा है. ट्रायल का उद्देश्य ट्रेन के सफर में लगने वाले समय और उसकी कार्यक्षमता का मूल्यांकन करना था.
जल्द होगा उद्घाटन समारोह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जल्द ही कटरा से वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. उद्घाटन समारोह की तारीख जल्द घोषित की जाएगी.
USBRL परियोजना के तहत बड़ी सफलता
रेलवे ने उधमपुर-श्रीनगर-बारामूला रेल लिंक परियोजना के 272 किलोमीटर लंबे हिस्से पर काम पूरा कर लिया है. ट्रेन में जलवायु अनुकूल विशेषताएं हैं, जैसे ठंड में पानी जमने से रोकने वाली ताप प्रणालियां और जैव-शौचालय. वंदे भारत एक्सप्रेस की सफलता न केवल कश्मीर के लिए बल्कि पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है. यह ट्रेन जल्द ही यात्रियों के लिए सेवा शुरू करेगी.