बैंगलुरू: डॉक्टर (Doctor) को लोग अक्सर भगवान का दूसरा रुप मानते हैं जो मरीजों (Patients) को जीवनदान देता है, लेकिन जरा सोचिए मरीजों को जीवन देने वाला डॉक्टर ही उनकी जान लेने पर आमादा हो जाए और फिर खुदकुशी (Suicide) जैसा कदम उठाए तब क्या होगा? हैरान करने वाला एक ऐसा ही वाकया हुआ है बैंगलुरु में, जहां एक डॉक्टर ने पहले तो अपनी मां और बहन को जहर दे दिया, फिर उसने खुद आत्महत्या जैसा कदम उठाने की कोशिश की.
बताया जा रहा है कि डॉक्टर माइग्रेन (Migraine) का इलाज करने में जब नाकाम हो गया तो उसने अपनी मां और बहन को जहर (Poison) का इंजेक्शन (Injection) देकर मारने के बाद खुद भी कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की. वह परिजनों को हो रही माइग्रेन की असहनीय बीमारी से परेशान था. पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी.
पुलिस ने बताया कि गोविंदा प्रकाश (43) ने सुबह अपनी मां मूकांबिका (75) और बहन श्यामला (40) को कथित तौर पर जहर का इंजेक्शन दिया और खुद भी इंजेक्शन लगाकर आत्महत्या की कोशिश की. प्रकाश अपनी मां और बहन की माइग्रेन की बीमारी को ठीक नहीं कर सका था और परिवार में सभी को हो रही इस बीमारी से वह बेहद परेशान था. यह भी पढ़ें: दिल्लीः अमन विहार में चोर समझ युवक की पीट-पीटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस ने बताया कि घटना स्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि प्रकाश ने यह अपराध इसलिए किया, क्योंकि वे सभी माइग्रेन से पीड़ित थे.