हिंदवी स्वराज्य के नायक और हिंदू संस्कृति के रक्षक छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती आज पूरे देश में धूमधाम से मनाई जा रही हैं. देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने महाराज को विनम्र अभिवादन किया और उनकी जयंती की सभी देशवासियों को बधाई दी. इस दौरान पीएम ने महाराज का एक एनीमेशन वीडियो जारी करते हुए उनकी शौर्यगाथा बताई. उन्होंने महाराज को एक दूरदर्शी नेता, एक निर्भीक योद्धा बताया, इसके साथ ही उन्होंने कहा कि महाराज का जीवन आनेवाली कई पीढियों के लिए प्रेरणादायी रहेगा. पीएम ने कहा कि जब शिवाजी महाराज का राज्याभिषेक हुआ था , तो उसमें स्वराज्य कि ललकार और राष्ट्रीयता की जयजयकार समाई थी. महाराज ने हमेशा भारत की एकता और अखंडता को सर्वापरी रखा.
देखें वीडियो :
छत्रपती शिवाजी महाराज यांना त्यांच्या जयंतीनिमित्त विनम्र अभिवादन. दूरदर्शी नेते, निर्भीड योद्धे, संस्कृतीचे रक्षक आणि सुशासनाचे मूर्त रूप , त्यांचे जीवन अनेक पिढ्यांसाठी प्रेरणादायी आहे. pic.twitter.com/o8EWzu3rDf
— Narendra Modi (@narendramodi) February 19, 2024