UP: खेत में दफन विवाहिता की लाश को निकाला गया बाहर, जानें क्यों किया ऐसा
प्रतीकात्मक तस्वीर ( Photo Credit: Pixabay )

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 14 अगस्त: उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले की पिपराइच इलाके में एक खेत में दफन 28 वर्षीय विवाहिता का शव रविवार को बाहर निकाला गया. मामले में उसके पति के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. दलित बालक की मौत का मामला: भाजपा ने निजी स्कूल संचालक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की

अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) मनोज कुमार अवस्थी ने बताया कि पिपराइच थाना क्षेत्र के पिपरा मिगलन गांव में शत्रुघ्न निषाद नामक एक किसान ने आज सुबह अपने खेत में दुर्गंध महसूस की, इसके बाद उसने इसकी सूचना पुलिस को दी.

अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने खेत में खुदाई कराई तो वहां एक महिला का शव बरामद किया गया, जिसकी पहचान राधिका निषाद के रूप में की गयी . ग्रामीणों के मुताबिक राधिका का अपने पति अमित निषाद से किसी बात को लेकर झगड़ा था, जिसके बाद से वह अपनी मां के साथ रहने लगी थी.

अवस्थी ने बताया कि राधिका की मां गीता देवी की शिकायत पर अमित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और खेत से निकाले गए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)