
मुंबई से ठाणे के भिवंडी में दो परिवारों के बीच मारपीट हो रही थी. मारपीट करते हुए वे बड़ोसी की छत पर पहुंच गए इसी बीच, छत टूटने से दोनों परिवार धड़ाम नीचे गिर पड़े. हादसे का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि दोनों परिवारों के बीच लड़ाई हो रही है और अचानक छत टूटने से वे नीचे गिर गए. गनीमत रही कि इस हादसे में किसी को गंभीर चोटें नहीं आईं, लेकिन कुछ खरोंच जरूर आईं हैं.
दो परिवारों के बीच छत पर मारपीट
बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले मोबाइल पर गाली-गलौज हो रही थी. जब लड़ाई बढ़ी, तो दोनों परिवार अपने पड़ोसी की छत पर झगड़ा करते करते पहुंच गए. इस बीच, छत पर लोड बढ़ने से छत टूट गया. जिसे यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: VIDEO: सड़क से जा रही युवती के साथ दंपत्ति ने की मारपीट, लगाएं थप्पड़, नीचे गिरी युवती, महाराष्ट्र के वर्धा का वीडियो आया सामने
भिवंडी में दो परिवारों के बीच छत पर मारपीट
भिवंडी: दीवान शाह इलाके में दो परिवारों के बीच गाली-गलौज से शुरू हुई कहासुनी गंभीर झगड़े में बदली, टैरेस की ज़मीन तोड़ते हुए नीचे गिरे लोग!
गनीमत रही कि कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ, लेकिन इलाके में तनाव बरकरार...#Bhiwandi #ViralNews #ViralVideo #AajTakSocial pic.twitter.com/ny8yUvuByv
— AajTak (@aajtak) April 4, 2025
मामले में केस दर्ज
मामले में दोनों परिवारों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है. वहीं, जिन पाड़ोसी की छत से दोनों परिवार नीचे गिरे थे. उन्होंने मिलकर हुए नुकसान की भरपाई की है. हालांकि झगड़े की असली वजह क्या थी. अब तक पता नहीं चल पाया है.