महाराष्ट्र: ठाणे में टैक्सी ड्राइवर की पिटाई, ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा गया
महाराष्ट्र में एक मुस्लिम कैब चालक को कथित रूप से पीटने और उससे ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए कहने के मामले में पुलिस ने यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त एस एस बुरसे ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 392 (लूटपाट) के तहत मामला दर्ज किया है.
ठाणे. महाराष्ट्र (Maharashtra) में एक मुस्लिम टैक्सी ड्राइवर को कथित रूप से पीटने और उससे ‘जय श्री राम’ बोलने के लिए कहने के मामले में पुलिस ने यहां तीन लोगों को गिरफ्तार किया. पुलिस उपायुक्त एस एस बुरसे ने कहा कि पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और 392 (लूटपाट) के तहत मामला दर्ज किया है.
बताया जा रहा है कि यह एक रोड रेज का मामला था. फैजल ने बताया कि जब तीनों उसे मार रहे थे तो उसने कहा कि अल्लाह के वास्ते मुझे मत मारो, यह सुनकर तीनों युवक और भड़क गए. बोले कि, 'तू मुसलमान है, अब जय श्रीराम के नारे लगा. यह भी पढ़े-झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज अंसारी के परिवार के लिये लेफ्ट ने की 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग
फैजल ने पुलिस को बताया कि लौटते वक्त, उसका चार-पांच लोगों से झगड़ा हो गया जो नशे की हालत में थे. इसके बाद इन लोगों ने कैब चालक की कथित रूप से पिटाई कर दी. जब आरोपियों को पता चला कि वह मुस्लिम है तो उन्होंने उससे ‘जय श्री राम’ बोलने को कहा.
(भाषा इनपुट के साथ)