झारखंड मॉब लिंचिंग: तबरेज अंसारी के परिवार के लिये लेफ्ट ने की 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग
तबरेज अंसारी (Photo Credits: Twitter/Rahul Gandhi)

नई दिल्ली. झारखंड में हाल में भीड़ द्वारा कथित तौर पर पीटकर मार दिए गए तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) के परिवार के लिये माकपा ने बृहस्पतिवार को 25 लाख रुपये के मुआवजे की मांग की. बताना चाहते है कि झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में 19 जून को चोरी के संदेह में भीड़ ने अंसारी (Tabrez Ansari) को एक खंभे से बांधने के बाद उसकी कथित रूप से लाठी-डंडों से पिटाई की थी. घायल तरबेज की 22 जून को मौत हो गई थी. वायरल हुए  एक वीडियो में दिख रहा है कि उसे ‘‘जय श्रीराम’’ और ‘‘जय हनुमान’’ का नारा लगाने के लिये मजबूर किया जा रहा है.

पार्टी ने ट्वीट किया, ‘‘माकपा प्रतिनिधिमंडल ने तबरेज अंसारी (Tabrez Ansari) के परिवार से मुलाकात की और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने तथा मुआवजे के तौर पर 25 लाख रुपये देने की मांग की. झारखंड में हिंदुत्ववादी गुंडों ने तबरेज (Tabrez Ansari) की पीट-पीटकर हत्या कर दी थी.’’ यह भी पढ़े-झारखंड मॉब लिंचिंगः 15 साल पहले भीड़ ने नहीं की थी तबरेज अंसारी के पिता की हत्या, परिजन ने बताई पूरी सच्चाई

ज्ञात हो कि इस मामले में मुख्य आरोपी सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया. कांग्रेस (Congress), झारखंड मुक्ति मोर्चा, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और लेफ्ट (Left) पार्टियों ने सीबीआई (CBI) की मांग करते हुए राजभवन पर धरना प्रदर्शन किया.देखें वीडियो-

इससे पहले दिल्ली वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष एवं आप (AAP) सांसद अमानतुल्ला खान ने कहा कि बोर्ड पीड़ित के परिवार को पांच लाख रुपये और उसकी 24 वर्षीय पत्नी को नौकरी देगा.