जम्मू-कश्मीर: बौखलाए आतंकियों ने 24 घंटे में किया तीसरा बड़ा हमला, काकापोरा थाने पर फेंका ग्रेनेड
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: PTI)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में आतंकियों द्वारा एक और बड़े हमलें की सूचना है. आतंकियों ने शुक्रवार शाम को पुलवामा के काकापोरा थाने पर ग्रेनेड से हमला किया है. वहीं कुपवाड़ा जिले में एक व्यक्ति को ग्रेनेड रखने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कुपवाड़ा जिले के लोलाब क्षेत्र में वाहन जांच चौकी पर यह गिरफ्तारी हुई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आतंकियों ने ग्रेनेड सीधे पुलिस स्टेशन के परिसर में फेका, लेकिन गलीमत रही की धमाके की चपेट में कोई नहीं आया. और अब तक किसी के जान जाने या घायल होने की कोई जानकारी नहीं है. घाटी में यह 24 घंटे में तीसरा बड़ा आतंकी हमला है.

इससे पहले शुक्रवार को आतंकवादियों ने घंटा घर (क्लॉक टॉवर) पर सीआरपीएफ के बंकर पर ग्रेनेड फेंका. इसके अलावा आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले में भी सुरक्षा बल पर ग्रेनेड फेंका. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

यह भी पढ़े- जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों ने कभी नहीं चलाया 'ऑपरेशन ऑल आउट' 

गौरतलब हो कि जम्मू कश्मीर पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमले की आशंका पहले से ही जताई थी. इसके मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क रहने क एलिए कहा गया है. सुरक्षाबलों को चौबीसों घंटे सतर्क रहने को कहा गया है.

पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय द्वारा यहां जारी परामर्श में कहा गया है कि राज्य की वर्तमान सुरक्षा स्थिति और देश विरोधी तत्वों से खतरों की आशंका को देखते हुए जनता की सुरक्षा के लिए शहरों और ग्रामीण इलाकों में कई नाके और जांच स्थल बनाए गए हैं.

साल 2018 में सुरक्षाबलों ने 250 से अधिक आतंकियों को मार गिराया, करीब 54 को गिरफ्तार किया. इसके साथ चार आतंकियों ने आत्मसमर्पण भी किया.