J&K: बांदीपोरा में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, एक के छिपे होने की आशंका
Indian Army | PTI

श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में सुरक्षाबलों को एक और कामयाबी मिली है. रविवार रात उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले के अरागाम इलाके में हुई मुठभेड़ में एक अज्ञात आतंकवादी मारा गया. जानकारी के मुताबिक इलाके में एक और आतंकी के छिपे होने की खबर है. बता दें कि उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में रविवार को आधी रात आतंकियों से मुठभेड़ जारी है. शुरुआत में, इस बात के संकेत मिले थे कि इलाके में दो आतंकवादी छिपे हुए हैं.

पुलिस के अनुसार जिले के अरगाम में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तीन पैरा, 13 राष्ट्रीय राइफल्स तथा बांदीपोरा पुलिस के जवानों ने गांव की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया.

मिली जानकारी के अनुसार, देर रात अरागाम इलाके में 13 राष्ट्रीय राइफल्स (RR) के एक गश्ती दल ने संदिग्ध गतिविधि देखी और सर्च अभियान के दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. इलाके की घेराबंदी की गई है.

घाटी में बढ़ी आतंकी घटनाएं

घाटी में पिछले कई दिनों से आतंकी गतिविधियां काफी बढ़ गई हैं. कश्मीर के रियासी जिले में आतंकियों ने तीर्थयात्रियों भरी बस में हमला कर दिया था. इस आतंकी घटना में 10 लोगों की जान चली गई थी. जम्मू-कश्मीर के कठुआ और डोडा जिले में भी आतंकियों ने हमले किए. इन आतंकी घटनाओं के बाद से सुरक्षाबल अलर्ट पर हैं.