Video: लखनऊ में आवारा कुत्तों का आतंक! 104 साल की बुजुर्ग महिला को काटा, लगे 15 टांके, सीसीटीवी फुटेज आया सामने
लखनऊ में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. अलीगंज में एक 104 साल की बुजुर्ग महिला जो अपने घर में झाड़ू मार रही थी, उसपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया.
लखनऊ, उत्तरप्रदेश: लखनऊ में कुत्तों का आतंक काफी बढ़ गया है. अलीगंज में एक 104 साल की बुजुर्ग महिला जो अपने घर में झाड़ू मार रही थी, उसपर आवारा कुत्तों ने हमला कर दिया. इस दौरान पास ही खड़े कुत्तों ने दरवाजे के पास अपने घर में झाड़ू लगा रही बुजुर्ग का मांस नोच लिया और वहां से भाग खड़े हुए.
इस घटना में बुजुर्ग महिला गंभीर रुप से घायल हो गई है और महिला को 15 टांके लगे है. महिला को कुत्ते के हमले के बाद हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां अब महिला की हालत ठीक है. महिला का नाम रामवती बताया जा रहा है. जानकारी के मुताबिक़ महिला घर की सफाई के दौरान दरवाजे के पास बैठकर कूड़ा बाहर कर रही थी. ये भी पढ़े:खौफनाक VIDEO: गोरखपुर में आवारा कुत्ते का कहर, 1 घंटे में 17 लोगों को काटकर किया घायल
बुजुर्ग महिला पर कुत्तों ने किया हमला
इसी बीच दो कुत्ते एक कुत्ते को दौड़ाते हुए आएं और महिला पर हमला कर दिया. कुत्तों ने महिला का हाथ नोच लिया. इसके बाद पास खड़े युवक ने शोर मचाया तो कुत्ते भाग गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. जिसमें देखा जा सकता है की घर के दरवाजे में घुसकर कुत्तों ने बुजुर्ग महिला पर हमला कर दिया.
बता दें की लखनऊ ही नहीं राज्य के अनेक इलाकों में आवारा कुत्तों के हमले में लोग घायल हुए है, तो वही इस हमले में कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है. बताया जा रहा है लखनऊ के नगर निगम ने आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान भी चलाया है.